वेतन विवाद ना सुलझने पर अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने लिया ये बड़ा फैसला

कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स संघ (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेस्टेयर निकोलसन के साथ अज्ञात स्थान पर बैठक में हिस्सा लिया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 12:14 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 03:04 PM (IST)
वेतन विवाद ना सुलझने पर अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने लिया ये बड़ा फैसला
वेतन विवाद ना सुलझने पर अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने लिया ये बड़ा फैसला

सिडनी, एएफपी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ लंबे समय से चला आ रहा वेतन विवाद नहीं सुलझने पर ऑस्ट्रेलिया के सीनियर क्रिकेटरों ने अगले महीने होने वाले बांग्लादेश दौरे का बहिष्कार करने के पक्ष में फैसला किया है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स संघ (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेस्टेयर निकोलसन के साथ अज्ञात स्थान पर बैठक में हिस्सा लिया जिसमें पिछले हफ्ते सीए के साथ बातचीत विफल होने पर विकल्पों पर विचार किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ने कहा कि खिलाड़ियों ने कई विकल्पों पर चर्चा की जिसमें विशेष अनुबंधीय इंतजाम के तहत बांग्लादेश दौरे पर जाना शामिल है। लेकिन उन्होंने पिछली बैठक के प्रस्तावों पर अडिग रहने का फैसला किया और नये एमओयू के नहीं होने तक किसी दौरे में हिस्सा लेने से इनकार किया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी कहा था कि वह बोर्ड से किसी भी मसले पर झूकेंगे। अच्छा वेतन पाना हमारा हक है और यह हमसे कोई नहीं छीन सकता। वेतन विवाद पर ऑस्ट्रेलिया बोर्ड भी झुकने को तैयार नहीं है। इससे विवाद और बढ़ गया है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी