मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने 3 पारियों में ठोके 4 शतक, पहली बार बना ये गजब रिकॉर्ड

India vs South Africa भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका की नाक में दम कर रखा है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 04:29 PM (IST)
मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने 3 पारियों में ठोके 4 शतक, पहली बार बना ये गजब रिकॉर्ड
मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने 3 पारियों में ठोके 4 शतक, पहली बार बना ये गजब रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs South Africa Mayank Agarwal Rohit Sharma: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम की नाक में दम कर रखा है। दोनों खिलाड़ियों ने तीन पारियों में अब तक चार शतक जड़ दिए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। 

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब दो सलामी बल्लेबाजों ने तीन पारियों में चार शतक जड़े हैं। इससे पहले तीन बार ऐसा हुआ जब एक टेस्ट सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने 4 शतक जड़े हैं। साल 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई सरजमीं पर सुनील गावस्कर ने सबसे पहले चार शतक बतौर ओपनर पांच मैचों में जड़े थे। 

इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल

इतना ही नहीं, जब साल 1978 में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर आई थी, उस दौरान भी दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बतौर ओपनर चार शतक जड़े थे। वहीं, साल 2009 में जह श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी तो उस सीरीज में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने मिलकर चार शतक जड़े थे। ठीक यही कमाल अब मयंक और रोहित की जोड़ी ने कर दिखाया है। 

हैरान करने वाली बात ये है कि हर सीरीज में किसी न किसी ओपनर ने दोहरा शतक ठोका है। साल 1970 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 220, 1978 में भी गावस्कर ने 205 रन, साल 2009 में वीरेंद्र सहवाग ने 293 रन और अब मयंक अग्रवाल ने 215 रन की पारी खेली है। ऐसे में अपने आप में ये एक गजब का रिकॉर्ड है, जो भारतीय टीम के नाम है।  

2019 में साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 

पहला टेस्ट मैच, पहली पारी- मयंक अग्रवाल- 215 रन

पहला टेस्ट मैच, पहली पारी- रोहित शर्मा- 176 रन

पहला टेस्ट मैच, दूसरी पारी- रोहित शर्मा- 127 रन

दूसरा टेस्ट मैच, पहली पारी- मयंक अग्रवाल- 108 रन

2009 में श्रीलंका का भारत दौरा

पहला टेस्ट मैच, दूसरी पारी- गौतम गंभीर- 114 रन

दूसरा टेस्ट मैच, पहली पारी- गौतम गंभीर- 167 और वीरेंद्र सहवाग- 131

तीसरा टेस्ट मैच, दूसरी पारी- वीरेंद्र सहवाग- 293 रन

1978 में वेस्टइंडीज का भारत दौरा

पहला टेस्ट मैच- सुनील गावस्कर- 205 रन 

तीसरा टेस्ट मैच- सुनील गावस्कर- 107 रन और 182 रन 

पांचवां टेस्ट मैच- सुनील गावस्कर- 120 रन

1970 में भार का वेस्टइंडीज दौरा

तीसरा टेस्ट मैच- सुनील गावस्कर- 116 रन

चौथा टेस्ट मैच- सुनील गावस्कर- 117 रन 

पांचवां टेस्ट मैच- सुनील गावस्कर- 124 रन और 220 रन 

chat bot
आपका साथी