रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खास रिकॉर्ड से सिर्फ एक विकेट दूर

India vs Australia Sydney test match रवींद्र जडेजा ने सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। उन्होंने मार्नस लाबूशाने मैथ्यू वेड पुैट कमिंग व नाथन लियोन का विकेट हासिल किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 03:28 PM (IST)
रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खास रिकॉर्ड से सिर्फ एक विकेट दूर
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाने में सफल रहे हैं। गेंद व बल्ले के अलावा वो फील्डिंग में भी टीम के लिए अहम योगदान करते हैं। सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने अपने कमाल थ्रो के जरिए 131 रन बनाकर खेल रहे स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था, तो वहीं अपनी गेंदबाजी के जरिए वो एक बेहद खास रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों का शतक पूरा करने से एक विकेट दूर जडेजा-

रवींद्र जडेजा ने सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और 18 ओवर फेंके। इन ओवर्स में उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले और 62 रन देकर 4 सफलता अर्जित की। जडेजा ने मार्नस लाबूशाने को 91 रन पर रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया तो इसके बाद मैथ्यू वेड को भी 13 रन के स्कोर पर बुमराह के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने पैट कमिंस का भी शिकार किया और शून्य पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। उनका चौथा शिकार नाथन लियोन बने और वो भी शून्य पर ही जडेजा की गेंद पर LBW आउट हुए। 

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लेने के बाद जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विकेटों की संख्या 99 कर ली है और कंगारू टीम के खिलाफ 100 विकेट पूरे करने के लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट की दरकार है। इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिनके नाम पर कुल 142 विकेट दर्ज हैं तो वहीं हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने इस टीम के विरुद्ध कुल 129 विकेट लिए हैं। तीसरे स्थान पर 124 विकेट के साथ कपिल देव हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज-

142 - अनिल कुंबले

129 - हरभजन सिंह 

124 - कपिल देव

113 - आर अश्विन

99 - रवींद्र जडेजा

chat bot
आपका साथी