वर्ष 2016 में अश्विन के लिए सबसे यादगार रहा ये मैच, ये सपना हुआ था पूरा

वर्ष 2016 में अश्विन के लिए ये मैच सबसे यादगार रहा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 24 Dec 2016 05:02 PM (IST) Updated:Sun, 25 Dec 2016 10:33 AM (IST)
वर्ष 2016 में अश्विन के लिए सबसे यादगार रहा ये मैच, ये सपना हुआ था पूरा

नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन के लिए ये साल बेहतरीन रहा। वर्ष 2016 में अश्विन ने 12 टेस्ट में 72 विकेट लिए और 14 इनिंग में 43 की औसत से 612 रन बनाए जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल है। तीन वनडे मुकाबले में उन्होंने तीन और 17 टी 20 मैचों में 23 विकेट लिए। इस वर्ष अपने प्रदर्शन के दम पर वो आइसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर और आइसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बने।

वैसे तो अश्विन के लिए इस वर्ष खेला गया हर मैच काफी अहम रहा मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले गए टेस्ट मैच को उन्होंने इस वर्ष का सबसे स्पेशल मैच करार दिया। अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में शतक लगाया और कुल 7 विकेट लिए जिसके दम भारत ने इस टेस्ट मैच को जीता।

अश्विन के मुताबिक एंटीगा टेस्ट मेरे लिए काफी स्पेशल रहा। इस मैच की पहली पारी में मैंने शतक लगाया। मेरा सपना था कि मैं एक टेस्ट मैच में शतक के अलावा पांच विकेट भी लूं। इस मैच की पहली पारी में नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया हालांकि पहली पारी में मैं एक भी विकेट नहीं ले पाया। इसके बाद मेरी काफी आलोचना हुई मगर इसके बाद मैंने जबरदस्त वापसी की और फिर ये टेस्ट मैच मेरे लिए यादगार बन गया साथ ही मेरा सपना भी पूरा हो गया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी