वेस्टइंडीज की टीम से सरवन की छुट्टी

सीनियर बल्लेबाज रामनरेश सरवन को इसी महीने भारत और श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में जगह नहीं मिली है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि अनुभवी बल्लेबाज रामनरेश सरवन और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर को छोड़कर इंग्लैंड में आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले सभी सदस्यों को टीम में शामिल किया गया है।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Jun 2013 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2013 12:29 PM (IST)
वेस्टइंडीज की टीम से सरवन की छुट्टी

सेंट जोंस (एंटिगा)। सीनियर बल्लेबाज रामनरेश सरवन को इसी महीने भारत और श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में जगह नहीं मिली है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि अनुभवी बल्लेबाज रामनरेश सरवन और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर को छोड़कर इंग्लैंड में आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले सभी सदस्यों को टीम में शामिल किया गया है।

सरवन को 18 महीने बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वेस्टइंडीज टीम में चुना गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ एक-एक रन ही बना सके थे। त्रिकोणीय सीरीज में टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो होंगे।

टीम : ड्वेन ब्रावो (कप्तान), क्रिस गेल, जॉनसन चा‌र्ल्स, डेरेन ब्रावो, मर्लोन सैमुअल्स, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन स्मिथ, डेरेन सैमी, दिनेश रामदीन, सुनील नरेन, टिनो बेस्ट, रवि रामपॉल और केमार रोच।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी