पाक टेस्ट कप्तान मिस्बाह ने तोड़ा धौनी व गांगुली का रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान खास उपलब्धि हासिल कर ली।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 12:35 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 12:43 PM (IST)
पाक टेस्ट कप्तान मिस्बाह ने तोड़ा धौनी व गांगुली का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान खास उपलब्धि हासिल कर ली। पाकिस्तान ने अबू धाबी में दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 133 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया और इसी के साथ मिस्बाह सीरीज जीतने के मामले में एशिया के सबसे सफल कप्तान बन गए।

मिस्बाह के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम की यह 10वीं टेस्ट सीरीज है और उन्होंने इसी के साथ महेंद्रसिंह धौनी और सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से गांगुली, धौनी और मिस्बाह के नाम दर्ज था, जिनके नेतृत्व में टीमों ने 9-9 सीरीज अपने नाम की थी। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा के नाम अपने नेतृत्व में टीम को 8-8 टेस्ट सीरीज जिताने की उपलब्धि दर्ज है।

अबूधाबी टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी के 452 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी थी। 228 रनों की बढ़त के बावजूद पाक ने वेस्टइंडीज को फॉलोआन नहीं दिया था और दूसरी पारी 67 ओवरों में 2 विकेट पर 227 रन बनाकर घोषित की थी। इस तरह पाक ने इंडीज के सामने जीत के लिए 456 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए इंडीज की दूसरी पारी 322 रनों पर समाप्त हुई थी।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी