Pak vs Eng: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में हुआ बदलाव, हेल्स की जगह इन्हें मिला मौका

Pak vs Eng पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम में हेल्स की जगह विंस को शामिल किया गया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 04:54 PM (IST)
Pak vs Eng: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में हुआ बदलाव, हेल्स की जगह इन्हें मिला मौका
Pak vs Eng: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में हुआ बदलाव, हेल्स की जगह इन्हें मिला मौका

 नई दिल्ली, जेएनएन। वनडे विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड को अपनी धरती पर पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत आठ मई से होगी। इस वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में एक बदलाव किया गया है। अब टीम में एलेक्स हेल्स की जगह जेम्स विंस को शामिल किया गया है। इससे पहले जेम्स विंस को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र वनडे मैच के लिए टीम में चुना गया था। अब विंस पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं। 

आपको बता दें कि एलेक्स हेल्स को प्रतिबंधित ड्रग के सेवन का दोषी पाया गया था और उनपर 21 दिन का बैन लगा था इसके बाद हेल्स ने खुद ही इंग्लैंड वनडे टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। अब हेल्स की जगह टीम में जेम्स विंस को मौका दिया गया है। विंस को ये मौका घरेलू स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से दिया गया है। इस समय इंग्लैंड में रॉयल लंदर कप का आयोजन किया जा रहा है और इसमें विंस ने अब तक 80.00 की औसत के कुल 402 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में जेम्स विंस हैंपशायर टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में बेन डकेट और डेविड मलान को भी शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे मैच और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी 20 मैच के लिए इंग्लिश टीम का हिस्सा बनाए गए हैं। 

गौरतलब है कि आयरलैंड के विरुद्ध इंग्लैंड की टीम को तीन मई को एकमात्र वनडे मैच खेलना है और इसके बाद इंग्लिश टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक टी 20 और फिर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। 

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम- 

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुर्रन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, जेम्स विंस, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

आयरलैंड के खिलाफ वनडे और पाकिस्तान टी20 के लिए इंग्लैंड की टीम-

इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेम्स विंस, डेविड विली, बेन फॉक्स, डेविड मलान और बेन डकेट।

chat bot
आपका साथी