6 विकेट लिए, पर श्रीलंका के सबसे फिसड्डी गेंदबाजों के क्लब में आए नुवान प्रदीप

नुवान प्रदीप ने पहली बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 12:37 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jul 2017 12:23 PM (IST)
6 विकेट लिए, पर श्रीलंका के सबसे फिसड्डी गेंदबाजों के क्लब में आए नुवान प्रदीप
6 विकेट लिए, पर श्रीलंका के सबसे फिसड्डी गेंदबाजों के क्लब में आए नुवान प्रदीप

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और श्रीलंका के बीच गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप के अलावा कोई भी श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। इस मैच में नुवान प्रदीप ने रविचंद्रन अश्विन को अर्धशतक से ठीक पहले 47 के निजी स्कोर पर आउट करके अपने टेस्ट करियर का पहला फाइफर (एक पारी में पांच विकेट) लिया। उन्होंने पारी में कुल छह विकेट लिए। 

प्रदीप ने अश्विन के अलावा अभिनव मुकुंद (12), विराट कोहली (03), शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (153) के विकेट भी लिए। हालांकि, प्रदीप को इस फाइफर के लिए काफी लंबा इंतजार भी करना पड़ा। प्रदीप को पारी में पांच विकेट लेने के लिए 47 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा। 

दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो इस मामले में मौजूदा टेस्ट मैच में कप्तान रंगना हेराथ प्रदीप से बेहतर रहे हैं। भले ही इस टेस्ट मैच में हेराथ के मुकाबले प्रदीप ज्यादा धारदार गेंदबाज रहे हों, पर हेराथ को इस मैच में पहला विकेट लेने के लिए 116 रन देने पड़े। 

श्रीलंका के पांच सबसे फिसड्डी गेंदबाज

फाइफर के मामले में श्रीलंका के पांच सबसे फिसड्डी गेंदबाजों में से दो इस टेस्ट मैच में भी खेल रहे हैं। इस मामले में पूर्व ऑलराउंडर सनत जयसूर्या सबसे आगे हैं। यह रही पूरी लिस्ट -

1- सनत जयसूर्या को अपने पहले फाइफर के लिए 83 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा। 

2- सुरंग लकमल को अपने पहले फाइफर के लिए 56 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा। 

3- नुवान प्रदीप को अपने पहले फाइफर के लिए 47 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा। 

4- एन जोयसा को अपने पहले फाइफर के लिए 44 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा। 

5- रंगना हेराथ को अपने पहले फाइफर के लिए 28 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी