ये आंकड़े देते हैं MS Dhoni की महानता की गवाही, आप भी देखिए

MS Dhoni Birthday महेंद्र सिंह धौनी ने अपने क्रिकेट करियर में फैंस का दिल ही नहीं जीता बल्कि देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ट्रॉफियां भी जीती हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:16 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:16 AM (IST)
ये आंकड़े देते हैं MS Dhoni की महानता की गवाही, आप भी देखिए
ये आंकड़े देते हैं MS Dhoni की महानता की गवाही, आप भी देखिए

नई दिल्ली, विकाश गौड़। MS Dhoni Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे तो ये उम्र क्रिकेट से रिटायरमेंट की हो जाती है, लेकिन उनके फैंस इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे कि धौनी मैदान पर वापस नहीं लौटेंगे। खुद एमएस धौनी की फिटनेस इस बात की गवाही देती है कि वे कम से कम इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के जरिए फैंस का मनोरंजन कर पाएंगे।

खैर उनकी क्रिकेट में वापसी की बात को एक तरफ रखते हुए हम बात करने वाले हैं आज उनके सुनहरे नहीं, बल्कि हीरे की तरह चमकते करियर की। क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने अपने खेल से ही नहीं, बल्कि अपने दिमाग से भी विरोधियों को पस्त किया हुआ है। एमएस धौनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप, आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। ये भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खुद एक इतिहास है।

एमएस धौनी जब तक टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज थे, उनको ऊपर आना पड़ता था, लेकिन जैसे ही कप्तान बने तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किया और समय के हिसाब से बल्लेबाजी करने लगे। करियर के ज्यादातर मैच धौनी ने नंबर 6 और 7 पर खेले हैं, बावजूद इसके उनका रिकॉर्ड शानदार है। एमएस धौनी ने बतौर खिलाड़ी इतने सारे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो कि आज के दौर के खिलाड़ियों के लिए माइल स्टोन हैं। खुद आंकड़े भी धौनी की महानता की गवाही देते हैं।

एमएस धौनी दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 140 से ज्यादा पारियों में नाबाद लौटे हैं। इसके अलावा मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा के औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहते हुए टीम को जिताने का विश्व रिकॉर्ड भी धौनी ने ही बनाया है। धौनी स्टंपिंग के मामले में भी बादशाह हैं। ऐसे ही कुछ आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि धौनी कितने महान खिलाड़ी हैं।

ये हैं महेंद्र सिंह धौनी के आंकड़े

538 अंतरराष्ट्रीय मैच

526 पारियां

142 बार नाबाद

17266 रन

224 हाइएस्ट स्कोर

44.96 का औसत

21834 गेंदों का किया सामना

16 शतक

108 अर्धशतक

1486 चौके

359 छक्के

829 शिकार

634 कैच

195 स्टंपिंग

23 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

7 बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

178 मैच बतौर कप्तान जीते

3 आइसीसी ट्रॉफी जीतीं

3 IPL ट्रॉफी जीतीं

2 चैंपियंस लीग टी20 ट्रॉफी जीतीं

chat bot
आपका साथी