आज होंगे मास्टरमाइंड माही के सामने पावर हिटर पंत, अनुभव में गुरू आगे तो इस मामले में शिष्य पड़ते हैं भारी

MS Dhoni and Rishabh pant face off गुरू और शिष्य मैदान पर उतरेंगे लेकिन एक दूसरे साथ नहीं बल्कि विरोधी बनकर। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ आज शाम रिषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला होगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 02:11 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 02:11 PM (IST)
आज होंगे मास्टरमाइंड माही के सामने पावर हिटर पंत, अनुभव में गुरू आगे तो इस मामले में शिष्य पड़ते हैं भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में मुकाबला- फोटो ट्विटर पेज DC

नई दिल्ली, जेएनएन। आज इंडियन प्रीमियर लीग में एक बेहत ही धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद हो रही है। गुरू और शिष्य मैदान पर उतरेंगे लेकिन एक दूसरे साथ नहीं बल्कि विरोधी बनकर। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ आज शाम रिषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला होगा। एक तरफ अनुभवी कप्तान तो दूसरी तरफ तूफानी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान। इस मुकाबले का इंतजार तब से ही किया जा रहा है जब चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह पंत को दिल्ली की कमान सौंपी गई थी।

गुरु और शिष्य के मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ेगा इसका पता मैच के बाद चल पाएगा। धौनी को अपना आदर्श मानकर क्रिकेट की ABCD सीखने वाला पंत आज के मैच में उनके सामने होंगे। जैसा धौनी अपने करियर के शुरुआत में खेला करते थे आज उसी अंदाज में पंत का बल्ला चलता है। चेन्नई के खिलाफ मैच में उतरने से पहले दिल्ली के युवा कप्तान ने कहा कि वह धौनी से मिली सीख को भी उनके खिलाफ इस्तेमाल करेंगे।

गुरू धौनी के पास लंबा अनुभव

एक बात जो आज के मैच में महेंद्र सिंह धौनी को पंत से बेहतर बनाती है वो उनका लंबा अनुभव है। कप्तानी का अनुभव और क्रिकेट की समझ के मामले में धौनी को मात देना अच्छे अच्छे कप्तान के बस में नहीं। ऐसे में युवा पंत जब मैदान पर उतरेंगे तो उनको मास्टर माइंड माही की प्लानिंग का काट निकालना होगा। 179 मैच में टीम की कप्तानी करते हुए धौनी ने 106 मैच में जीत हासिल की है। जबकि पंत पहली बार दिल्ली के लिए कप्तानी करने उतरेंगे।

स्ट्राइक रेट में पंत भारी

दूसरी तरफ अगर पंत की बात करें तो बेखौफ होकर बल्लेबाजी की वजह से पूरी दुनिया के गेंदबाज उनके डरते हैं। पंत 150 से उपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं तो धौनी का स्ट्राइक रेट 138 है। पंत ने 2018 में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रन की पारी खेली थी जिसमें 15 चौके और 7 छक्के थे। वहीं धौनी का सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 84 रन का है जो पिछले साल उन्होंने बेंगलुरू के खिलाफ बनाया था। 48 गेंद का सामना करते हुए माही ने 5 चौके और 7 छक्के लगाए थे।

chat bot
आपका साथी