तो कोहली के खिलाफ इस खतरनाक गेंदबाज को तैयार कर रहा है कंगारू खेमा

माइक हसी ने कहा है कि खतरनाक फॉर्म में मौजूद विराट कोहली के लिए उनके पास मिचेल स्टार्क है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 15 Feb 2017 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 16 Feb 2017 09:44 AM (IST)
तो कोहली के खिलाफ इस खतरनाक गेंदबाज को तैयार कर रहा है कंगारू खेमा
तो कोहली के खिलाफ इस खतरनाक गेंदबाज को तैयार कर रहा है कंगारू खेमा

नई दिल्ली, पीटीआइ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर माइक हसी ने कहा है कि खतरनाक फॉर्म में मौजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए उनके पास मिचेल स्टार्क है। हालांकि, हसी ने स्वीकार किया है कि कोहली को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को मेहनत करनी होगी।

हसी ने कहा है कि स्टार्क का रिकॉर्ड एशियाई जमीन पर काफी अच्छा रहा है और वह पूरी सीरीज में कोहली के सिर पर खतरा बनकर मंडराते रहेंगे। आपको बता दें कि कोहली ने हाल ही में लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में चौथा दोहरा शतक लगाकर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा है।

हालांकि हसी को अपने गेंदबाज स्टार्क पर पूरा भरोसा है। हसी ने कहा, 'स्टार्क नई गेंद को स्विंग करा सकता है। उसके पास गजब की तेजी है। वह पुरानी गेंद से भी रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता रखता है।' आपको बता दें कि एशिया में हसी का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 28 विकेट लिए हैं। इसमें से तीन बार उन्होंने पांच-पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

हसी के लिए कुछ समय पहले श्रीलंका का दौरा भी काफी सफल रहा था। यहां उन्होंने तीन मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे और श्रीलंकाई जमीन पर तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए थे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें लगातार अच्छी फॉर्म में रहने के लिए हसी को मिस्टर क्रिकेट के नाम से जाना जाता है। हसी ने कहा है कि भारतीय उपमहाद्वीप के माहौल में ढलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दुबई में काफी तैयारी की है। हालांकि, उन्होंने इसके साथ ही कहा कि मेहमान टीम की असल परीक्षा इस तैयारी को खेल के मैदान में दिखाने की होगी।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी