IPL 2020: एक ही टीम के खिलाड़ियों के सिर सजी है ऑरेंज और पर्पल कैप, ये भी हैं रेस में

IPL 2020 का सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी शुरू हो गई है। फिलहाल आइपीएल के 13वें सीजन की ऑरेंज और पर्पल कैप एक ही टीम के खिलाड़ियों के पास है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:35 PM (IST)
IPL 2020: एक ही टीम के खिलाड़ियों के सिर सजी है ऑरेंज और पर्पल कैप, ये भी हैं रेस में
IPL 2020 के ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में पंजाब के खिलाड़ी आगे हैं। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, आइएएनएस। IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का 13वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी शुरू हो गई है। ऑरेंज कैप का हकदार वो खिलाड़ी होता है, जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और पर्पल कैप उस खिलाड़ी के सिर पर सजती है, जिसने ज्यादा विकेट चटकाए हैं। फिलहाल, आइपीएल 2020 के सीजन की ऑरेंज और पर्पल कैप एक ही टीम के खिलाड़ियों के पास है।

दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप है, जबकि पर्पल कैप तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास पहुंच गई है। केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस से ऑरेंज कैप छीन ली है। वहीं, मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा है और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है। हालांकि, समय के साथ जैसे-जैसे आंकड़े बदलेंगे, वैसे-वैसे ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के हकदार भी बदलेंगे।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आइपीएल 2020 के 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। राजस्थान के खिलाफ केएल राहुल ने दमदार अर्धशतक जड़ा था, जबकि मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, पंजाब की टीम को इस मैच में हार मिली थी, क्योंकि तेज गेंजबाज शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में राजस्थान के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने 5 छक्के ठोककर मैच का नतीजा बदल दिया था।

केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक तीन मैचों में 222 रन बनाए हैं। उनके पीछे उनकी ही टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम हैं, जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ शतक ठोका। मयंक अग्रवाल अपने साथी बल्लेबाज केएल राहुल से सिर्फ एक रन पीछे हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसिस हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं।

आइपीएल में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस मामले में मोहम्मद शमी सबसे ऊपर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के इस गेंदबाज ने तीन मैचों में सात विकेट चटकाए हैं। इस तरह वे पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कगिसो राबादा हैं, जिनके नाम दो मैचों में पांच विकेट दर्ज हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर सैम कुर्रन तीन मैचों में पांच विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

chat bot
आपका साथी