कगिसो रबादा ने IPL में रचा इतिहास, बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए किया ऐसा कमाल

IPL 2020 आइपीएल के 13वें सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने सीएसके के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने इस लीग के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 09:19 PM (IST)
कगिसो रबादा ने IPL में रचा इतिहास, बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए किया ऐसा कमाल
IPL 2020 कगिसो रबादा ने आइपीएल में नया रिकॉर्ड बनाया (फोटो- पीटीआइ)

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा आइपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम के लिए विनर की भूमिका निभा रहे हैं। रबादा का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और सीएसके के खिलाफ इस लीग के 34वें मुकाबले में भी उन्होंने धारदार गेंदबाजी की। अपनी इस गेंदबाजी के दम पर उन्होंने आइपीएल में इतिहास रच दिया। यही नहीं दिल्ली के लिए 50 विकेट लेने वाले वो पहले ओवरसीज गेंदबाज भी बन गए। 

रबादा ने जैसे ही सीएसके के बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसि को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया वो इस लीग में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ये तो रहा पहला रिकॉर्ड और दूसरा रिकॉर्ड उनका ये रहा कि वो इस लीग में सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। यानी रबादा आइपीएल में सबसे सम मैचों में और सबसे कम गेंदों पर सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने गए। 

आइपीएल में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने के मामले में उन्होंने सुनील नरेन को पीछे छोड़ दिया। सुनील नरेन ने ये कमाल इस लीग में 32 मैचों में किया था और पहले स्थान पर थे, लेकिन अब रबादा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और उन्होंने 50 विकेट 27 मैचों में लिए। आइपीएल में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं जिन्होंने 33 मैचों में ये कमाल किया था। 

आइपीएल में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले टॉप 6 गेंदबाज-

27 मैच- कगिसो रबादा

32 मैच- सुनील नरेन 

33 मैच-  लसिथ मलिंगा

35 मैच- इमरान ताहिर 

36 मैच- मिचेल मैक्लेघन 

37 मैच- अमित मिश्रा 

आइपीएल में सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट लेने की बात करें तो रबादा ने इस लीग में अपने 616 वें गेंद पर 50वां विकेट लिया जबकि उनसे पहले लसिथ मलिंगा ने 749वें गेंद पर 50वां विकेट लिया था। तीसरे नंबर पर मौजूद सुनील नरेन ने 760वें गेंद पर ये कमाल किया था। 

आइपीएल में सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज-

616 गेंद- कगिसो रबादा

749 गेंद- लसिथ मलिंगा

760 गेंद- सुनील नरेन 

766 गेंद- इमरान ताहिर

797 गेंद- मोहित शर्मा

chat bot
आपका साथी