जसप्रीत बुमराह ने टी 20 क्रिकेट में बना डाला ये बेहद खास रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी 20 क्रिकेट में एक बेहद खास रिकॉर्ड बना डाला है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 04:34 PM (IST)
जसप्रीत बुमराह ने टी 20 क्रिकेट में बना डाला ये बेहद खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी 20 क्रिकेट में एक बेहद खास रिकॉर्ड बना डाला है। अपने अलग अंदाज वाले गेंदबाजी एक्शन के लिए मशहूर बुमराह इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद उपयोगी गेंदबाज साबित हो रहे हैं। यही नहीं जो रिकॉर्ड उन्होंने बना डाला है उससे साबित होता है कि वो कितने खतरनाक गेंदबाज हैं।

टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह टी 20 क्रिकेट में एक वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस वर्ष अब तक टी 20 मैचों में कुल 28 विकेट लिए हैं। इस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डर्क नैनस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नैनस ने वर्ष 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 27 विकेट झटके थे। बुमराह के बाद आर.अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टी 20 मैचों में इस वर्ष अब तक 23 विकेट लिए हैं।

अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में बुमराह का प्रदर्शन

बुमराह ने अब तक 21 अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 6.62 के इकानॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 28 विकेट झटके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर तीन विकेट है।

जानिए, ये है क्रिकेट के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी