स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में ठोका शतक, बना दिए इतने सारे रिकॉर्ड, फिर भी हैं निराश

इस पारी के साथ ही साल 2017 में स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 30 Dec 2017 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 10:26 AM (IST)
स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में ठोका शतक, बना दिए इतने सारे रिकॉर्ड, फिर भी हैं निराश
स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में ठोका शतक, बना दिए इतने सारे रिकॉर्ड, फिर भी हैं निराश

नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन शानदार शतक जमा दिया। इस शतक के साथ इस कंगारू कप्तान ने ढ़ेरों रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। हालांकि स्मिथ के शतक के बावजूद भी मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ रहा। इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के साथ ही स्टीव स्मिथ का इस एशेज में इंग्लैंड का 5-0 से क्लीन स्वीप करने का सपना चकनाचूर हो गया।

स्मिथ ने ऐसे ठोका शतक

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन स्मिथ ने 161 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ये उनकेटेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है, लेकिन इस धीमी सेंचुरी के बावजूद वो ढ़ेरों रिकार्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 23 शतक पूरे करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 110वीं पारी में 23 वीं सेंचुरी ठोकी। उनसे जल्दी 23 टेस्ट शतक दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (59 पारियों) और पूर्व भारतीय स्टार सुनील गावस्कर (109) ने पूरे किए हैं। 

सबसे आगे स्मिथ

साल 2017 में स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। साल 2017 में उन्होंने 76.76 के औसत से कुल 1305 रन बनाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सीरीज की अपनी तीसरी सेंचुरी जड़ी। उन्होंने लगातार मेलबर्न टेस्ट में चौथी बार शतक जड़ा और वह ऐसा करने वाले दिग्गज ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हो गए। स्मिथ ने इस साल का अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा और साथ ही पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के रेकॉर्ड की बराबरी की। पोंटिंग के नाम भी दो बार एक साल में 6 टेस्ट शतक दर्ज हैं।

विराट से आगे स्मिथ

1 जनवरी 2016 के बाद से सफेद कपड़ों की क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने 10 शतक जड़े हैं। इस दौरान उनसे ज़्यादा शतक दुनिया का कोई भी दूसरा बल्लेबाज़़ नहीं बना पाया है। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (9 शतक) हैं। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा (7) तो चौथे नंबर पर डीन एल्गर और डेविड वॉर्नर काबिज हैं। इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने 6-6 शतक जड़े हैं। 

दूसरे नंबर पर आ गए स्मिथ

स्मिथ ने इस पारी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वो सबसे तेज़ी से अपने घर में 3000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। स्मिथ ने ये कमाल 49वीं पारी में किया है, जबकि सर डॉन ब्रेडमैन उनसे पहले 37 पारियों में ये कमाल कर चुके हैं। हालांकि स्मिथ इस मामले में जावेद मिंयादाद के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर हैं। मिंयादाद ने भी पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 49 पारियों में ही 3000 रन का आंकड़ा पार किया था।   

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी