IPL हिस्ट्री: जब दो विदेशी खिलाड़ियों- गेल और हसी ने मचाया भारत में तूफान

आइपीएल की हिस्ट्री की सैर में इस बार हम आपको बताने जा रहे हैं 2012 और 2013 में हुए आइपीएल के खास लम्हों के बारे में

By Bharat SinghEdited By: Publish:Mon, 03 Apr 2017 10:36 AM (IST) Updated:Mon, 03 Apr 2017 12:07 PM (IST)
IPL हिस्ट्री: जब दो विदेशी खिलाड़ियों- गेल और हसी ने मचाया भारत में तूफान
IPL हिस्ट्री: जब दो विदेशी खिलाड़ियों- गेल और हसी ने मचाया भारत में तूफान

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल की हिस्ट्री की सैर में इस बार हम आपको बताने जा रहे हैं 2012 और 2013 में हुए आइपीएल के खास लम्हों के बारे में। जानिए क्या थे इन दोनों आइपीएल के यादगार पल-

2012 कोलकाता ने रोकी चेन्नई की हैट्रिक

आइपीएल के चौथे सत्र में शामिल की गई कोच्चि को बीसीसीआइ के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस तरह पांचवें सत्र में टीमों की संख्या दस से घटकर नौ रह गई। दो बार की चैंपियन चेन्नई इस बार भी फाइनल में पहुंची, लेकिन गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता ने उसे खिताबी हैट्रिक से वंचित कर दिया।

क्या था खास

733 रन बनाकर क्रिस गेल (बैंगलोर) ने एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया।

25 विकेट (सत्र में सबसे ज्यादा) दिल्ली के मोर्नी मोर्केल ने झटके, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन चेन्नई के रवींद्र जडेजा (5/16) ने किया।

01 ही हैट्रिक बनी लगातार तीसरे आइपीएल में। इस बार राजस्थान के अजित चंदीला ने यह कारनामा किया।

59 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था क्रिस गेल ने पांचवें सत्र में।

विवाद

एक टीवी चैनल के रहस्योद्घाटन के बाद पांच खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में निलंबित कर दिया गया। इनमें टीपी सुधींद्र, मोहनीश मिश्रा, अमित यादव, शलभ श्रीवास्तव और अभिनव बाली शामिल थे। 

2013 में फिर निकला स्पॉट फिक्सिंग का जिन्न

छठे सत्र में भी नौ टीमों ने भाग लिया। हालांकि इस बार डेक्कन चार्जर्स को निलंबित कर दिया गया था और उसकी जगह सनराइजर्स हैदराबाद ने ली। यह लगातार दूसरा सत्र था जिसमें स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई पहली बार चैंपियन बनी।

क्या था खास

733 रनों के क्रिस गेल के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड की बराबरी की चेन्नई के माइक हसी ने।

32 विकेट (सबसे ज्यादा) चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने अपने नाम किए।

02 हैट्रिक बनीं इस बार। कोलकाता के सुनील नरेन और हैदराबाद के अमित मिश्रा ने यह कारनामा किया।

विवाद

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटरों एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया। बीसीसीआइ ने तीनों को निलंबित कर दिया। बीसीसीआइ अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की भी स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तारी हुई। 

700 से ज्यादा रन बनाए क्रिस गेल ने लगातार दूसरे सत्र में।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
 

खास रिकॉर्ड

भारत के अमित मिश्रा ने आइपीएल में सबसे ज्यादा तीन हैट्रिक ली हैं। उन्होंने यह तीनों हैट्रिक अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते हुए बनाईं।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी