संजू सैमसन IPL में चेज करते हुए जब-जब लौटे नाबाद तब-तब टीम जीती, लेकिन पहली बार नहीं हुआ ऐसा

IPL 2021 दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए इस मैच में संजू सैमसन अपनी टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आखिरी तक क्रीज पर टिके रहे। जब वो क्रीज पर आए थे तब राजस्थान टीम 6 रन पर अपने दो विकेट गंवा चुकी थी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:15 AM (IST)
संजू सैमसन IPL में चेज करते हुए जब-जब लौटे नाबाद तब-तब टीम जीती, लेकिन पहली बार नहीं हुआ ऐसा
राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Sanju Samson remaining unbeaten in IPL chases: IPL 2021 के 36वें मैच में राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने राजस्थान को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पाए और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर श्रेयस अय्यर की 43 रन की पारी के दम पर 154 रन बनाए थे, लेकिन राजस्थान की टीम सिर्फ 121 रन ही बना पाई और उसे 33 रन से हार मिली। 

आइपीएल में चेज करते हुए फिर नाबाद लौटे संजू सैमसन

आइपीएल में संजू सैमसन जब-जब चेज करते हुए नाबाद लौटे हैं उसमें से हर बार टीम को जीत मिली है, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब वो चेज करते हुए नाबाद रहे पर टीम को हार मिली। संजू इस लीग में चेज करते हुए साल 2013 के बाद से अब तक कुल 9 बार नाबाद पवेलियन लौटे। इसमें से  8 बार उन्होंने टीम को जीत दिलाकर ही मैदान छोड़ा पर इस बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वो ऐसा नहीं कर पाए। 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए इस मैच में संजू सैमसन अपनी टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आखिरी तक क्रीज पर टिके रहे। जब वो क्रीज पर आए थे तब राजस्थान टीम 6 रन पर अपने दो विकेट गंवा चुकी थी। संघर्ष कर रही टीम को उन्होंने संभालने का काम जरूर किया, लेकिन जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। संजू ने इस मैच में 53 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 8 चौके व एक छक्का भी निकला और उनका स्ट्राइक रेट 132.08 का रहा। 

आइपीएल में चेज करते हुए कब-कब नाबाद लौटे संजू सैमसन

-27*(23) v PBKS, 2013 (जीत)

-47*(33) v PBKS, 2013 (जीत)

-19*(13) v GL, 2016 (जीत)

-34*(26) v SRH, 2016 (जीत)

-3*(4) v SRH, 2016 (जीत)

-48*(32) v SRH, 2019 (जीत)

-54*(31) v SRH, 2020 (जीत)

-42*(41) v KKR, 2021 (जीत)

-70*(53) v RR, 2021 (हार)

chat bot
आपका साथी