IPL 2021: पिछले 13 सीजन में पहली या दूसरी किस पारी में खेलने वाली टीम ने जीते हैं ज्यादा बार खिताब, एक नजर

IPL 2021 Finals CSK vs KKR KKR vs CSK सीएसके ने अब तक तीन बार खिताब जीते हैं। इसमें से साल 2010 और 2011 में इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करके हुए ट्राफी जीती थी जबकि साल 2018 में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ये कमाल किया था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 04:04 PM (IST)
IPL 2021: पिछले 13 सीजन में पहली या दूसरी किस पारी में खेलने वाली टीम ने जीते हैं ज्यादा बार खिताब, एक नजर
सीएसके व केकेआर के कप्तान धौनी और मोर्गन (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। IPL 2021 Finals: आइपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला सीएसके और केकेआर के बीच होने जा रहा है। अब दोनों में से कौन टीम जीतेगी ये कहना तो बड़ा मुश्किल होगा, लेकिन आइपीएल के पिछले 13 सीजन में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है उसे ज्यादा बार जीत मिली है। अब तक 13 सीजन में से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने खिताब अपने नाम किया है तो वहीं 5 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। हालांकि ये सिर्फ आंकड़े हैं और इसमें ज्यादा फर्क नहीं दिखता, लेकिन मैच वाले दिन जीत उसी टीम को मिलेगी जो बेस्ट प्रदर्शन करेगा। 

पहली पारी में खेलने वालों का दबदबा

आइपीएल में अब तक पिछले 8 सीजन में पहली पारी में खेलने वाले विजेता बने हैं जबकि पांच बार दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने खिताब जीते हैं। साल 2009, 2010, 2011, 2013, 2015, 2016, 2017, 2019 में पहली बारी में खेलने वाली टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया तो वहीं साल 2008, 2012, 2014, 2018, 2020 में दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने ये कमाल किया था। 

आइपीएल फाइनल में जीतने वाली टीमें-

2008 - Batting 2nd- राजस्थान

2009 - Batting 1st- डेक्कन चार्जर्स

2010 - Batting 1st- सीएसके

2011 - Batting 1st- सीएसके

2012 - Batting 2nd- कोलकाता

2013 - Batting 1st- मुंबई

2014 - Batting 2nd- कोलकाता

2015 - Batting 1st- मुंबई

2016 - Batting 1st- हैदराबाद

2017 - Batting 1st- मुंबई

2018 - Batting 2nd- सीएसके

2019 - Batting 1st- मुंबई

2020 - Batting 2nd- मुंबई

इस सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली टीम सीएसके ने अब तक तीन बार खिताब जीते हैं। इसमें से साल 2010 और 2011 में इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करके हुए ट्राफी जीती थी जबकि साल 2018 में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ये कमाल किया था। वहीं केकेआर ने साल 2012 और 2014 में खिताब जीते थे और दोनों ही बार इस टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी। 

chat bot
आपका साथी