धोनी की गैरमौजूदगी में रिषभ पंत ने मैच के आखिरी पल में किया कुछ ऐसा, नहीं खली उनकी कमी

India vs West Indies वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान रिषभ ने धोनी की कमी महसूस नहीं होने दी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 04:19 PM (IST)
धोनी की गैरमौजूदगी में रिषभ पंत ने मैच के आखिरी पल में किया कुछ ऐसा, नहीं खली उनकी कमी
धोनी की गैरमौजूदगी में रिषभ पंत ने मैच के आखिरी पल में किया कुछ ऐसा, नहीं खली उनकी कमी

 नई दिल्ली, जेएनएन। India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) की कमी नहीं खली। रिषभ पंत ने इस सीरीज में विकेट के पीछे खूब प्रभावित किया। हालांकि शुरुआती दो मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने ये कमी भी पूरी कर दी। कैरेबियाई टीम के खिलाफ रिषभ का तूफानी अंदाज भारतीय क्रिकेट फैंस को देखने के मिला। उन्होंने नाबाद रहते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई और विजयी छक्का लगाकर उन्होंने धोनी की याद सबको दिला दी। 

रिषभ ने लगाया छक्का और भारत को मिल गई जीत

इस मैच में भारत का स्कोर 19 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन पहुंच चुका था। भारत को जीत के लिए छह गेंदों पर तीन रन बनाने थे। वेस्टइंडीज की तरफ से आखिरी ओवर कार्लोस ब्रेथवेट फेंकने आए। इस ओवर में ब्रेथवेट का सामना रिषभ पंत कर रहे थे और उन्होंने उनकी पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टीम इंडिया की जीत दिला दी। भारत ने इस मैच में पांच गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली और टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया। रिषभ के इस शॉट ने महेंद्र सिंह धोनी का याद दिला दी। धोनी ने कई बार भारतीय टीम के इसी अंदाज में छक्का लगाकर जीत दिलाई है।

पंत की तूफानी पारी

रिषभ पंत ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 37 गेंदों पर पूरा किया और 42 गेंदों पर नाबाद 65 रन की पारी खेली। पंत ने अपनी पारी में चार चौके व चार छक्के लगाए। रिषभ पंत ने इस मैच में कप्तान तीसरे विकेट के लिए 106 रन की शतकीय साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर लाए। रिषभ की ये पारी उनके अंतरराष्ट्रीय टी 20 करियर की सबसे बेस्ट पारी रही। इसके अलावा रिषभ ने इस मैच में धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ा और विकेट कीपर के तौर पर एक टी 20 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी