इंग्लैंड, आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

इंग्लैंड, आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 12:02 AM (IST)
इंग्लैंड, आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान
इंग्लैंड, आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

 नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम का घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी इसके बाद उसे आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में जून के अंत में दो टी20 मैचों की सीरीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम अगले महीने जाएगी और वहां टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और फिर टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके मद्देनजर तीन वनडे और तीन टी20 मैच के लिए टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही रहेगी। आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में विराट कोहली ही टीम की कमान संभालेंगे। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, वाशिंगटन सुंदर और सिद्धार्थ कौल अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ ही तीन टी20 मैच के लिए सुरेश रैना टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। सुरेश रैना को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन वो आयरलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलेंगे। सिद्धार्थ कौल इस टीम में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। मनीष पांडे, लोकेश राहुल इंग्लैंड और आरलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में शामिल हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव वनडे और टी20 टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। 

अफगानिस्तान के खिलाफ विराट की जगह टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है। अश्विन व जडेजा को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे या फिर टी 20 मैचों के लिए इन दोनों को टीम में जगह नहीं दी गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मो. शमी को टीम में चुना गया है वहीं शर्दुल ठाकुर भी टीम में शामिल किए गए हैं। 

इ्ंग्लैंडे के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धौनी (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव। 

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव। 

आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव। 

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मो. शमी, हार्दिंक पांड्या, ईशांत शर्मा, शर्दुल ठाकुर। 

आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी