Ind vs WI: कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक साथ तोड़ सकते हैं दो दिग्गजों का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट में दो पूर्व कप्तानों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। कोहली के पास धौनी और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 03:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 03:36 PM (IST)
Ind vs WI: कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक साथ तोड़ सकते हैं दो दिग्गजों का रिकॉर्ड
Ind vs WI: कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक साथ तोड़ सकते हैं दो दिग्गजों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकबले में खेलने उतरेगी। टी20 और वनडे जीतने वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर मेजबान का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस मैच में कप्तान विराट कोहली के निशाने पर भी कुछ खास रिकॉर्ड होंगे।

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम एक और विदेशी दौरे का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। एंटीगा में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन की शानदार जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद भारत का इरादा किंग्सटन में भी जीत हासिल करने की होगा। भारत- वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल से चले आ रहे टेस्ट जीत के अभियान को बरकरार रखना चाहेगी।

विराट के निशाने पर धोनी का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान के तौर पर विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में दो रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट ने पिछला मुकाबला जीतकर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट में 27 जीत की बराबरी कर ली थी। अब किंग्सटन का मुकाबला जीत विराट धौनी से आगे निकल सकते हैं। अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहे तो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन जाएंगे।

पोंटिंग को छोड़ सकते हैं पीछे

विराट ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शतक बनाया था। उसके बाद से छह पारियों में वह एक बार शतक के करीब पहुंचे लेकिन चूक गए। विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने अर्धशतक बनाया लेकिन इसे भी शतक में नहीं बदल पाए। विराट अगर किंग्सटन में एक शतक बना लेते हैं तो वह रिकी पोंटिंग के बतौर कप्तान लगाए 19 शतक को पीछे छोड़ देंगे। कप्तान के तौर पर कोहली ने अब तक कुल 19 शतक ही बनाए हैं।

स्मिथ से आगे निकलने का मौका

मौजूदा दौर में विराट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की तुलना होती है। दोनों ही बल्लेबाजों ने टेस्ट में 25-25 शतक बनाए हैं। विराट अगर दूसरे टेस्ट में शतक बना लेते हैं तो वह स्मिथ से आगे निकल जाएंगे। वैसे चोट के बाद वापसी कर रहे स्मिथ को एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में खेलना है और वो शतक बनाकर विराट की बराबरी कर सकते हैं या उनसे आगे भी निकल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 विकेट लेते ही इशांत शर्मा तोड़ देंगे कपिल देव का ये बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: कोहली के हाथ में जैसे दिखी ये किताब, भारत में बिक गई उसकी सारी कॉपी

chat bot
आपका साथी