India vs Australia Odi Series: पहले मुकाबले में एश्टन टर्नर ने किया डेब्यू, करियर पर एक नजर

India vs Australia पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबले में कंगारू टीम की ओर से एश्टन टर्नर ने अपने वनडे करियर की शुरुआत की। एश्टन टर्नर हरफनमौला क्रिकेटर हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 02:33 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 02:44 PM (IST)
India vs Australia Odi Series: पहले मुकाबले में एश्टन टर्नर ने किया डेब्यू, करियर पर एक नजर
India vs Australia Odi Series: पहले मुकाबले में एश्टन टर्नर ने किया डेब्यू, करियर पर एक नजर

नई दिल्ली, एजेंसी। India vs Australia, हैदराबाद में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेजा जा रहा है। पहले वनडे मैच में कंगारू टीम की ओर से एश्टन टर्नर ने अपने वनडे करियर की शुरुआत की। एश्टन टर्नर ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं। 26 वर्ष के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने डेब्यू कैप थमायी।

एश्टन टर्नर के करियर पर एक नजर 
टर्नर ने अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.5 की औसत से 26 रन बनाए हैं और 7 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। टर्नर ने 17 फरवरी 2017 को श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

टर्नर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 39 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 64 पारियों में तीन शतक और 10 अर्धशतक और 36.29 की औसत से 2105 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 110 रहा। टर्नर ने लिस्ट-ए करियर में 30 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 29 पारियों में चार अर्धशतक और 33.72 की औसत से 742 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 73 रहा।    

बता दें कि वे इससे पहले भी भारत का दौरा कर चुके हैं। दरअसल, सितंबर-अक्टूबर 2011 में खेले गए Quadrangular tournament में वे ऑस्ट्रेलियाई अंडर -19 टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस टूर्नामेंट में भारतीय, श्रीलंकाई और पश्चिम भारतीय अंडर-19 टीम शामिल थी।

इस दौरान उन्होंने छह मैचों में से आठ विकेट लिए। 2012 के अंडर - 19 विश्व कप में, वह ऑस्ट्रेलिया स्पिनर के तौर पर खेले। उन्होंने विश्व कप में छह मैचों में ग्यारह विकेट लिए। नेपाल के खिलाफ 28 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

chat bot
आपका साथी