दूसरे वनडे में हुआ कुछ ऐसा, जो पिछले 11 सालों में नहीं हुआ

दूसरे वनडे मैच में ऐसा हुआ जो पिछले 11 सालों से मुमकिन नहीं हो पाया था। न्यूज़ीलैंड की टीम जब से इस भारतीय दौरे पर आई थी, तब से लेकर अब तक वो एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 11:51 AM (IST)
दूसरे वनडे में हुआ कुछ ऐसा, जो पिछले 11 सालों में नहीं हुआ

नई दिल्ली, प्रदीप सहगल। भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच गुरुवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया। दूसरे वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ जो पिछले 11 सालों से मुमकिन नहीं हो पाया था। न्यूज़ीलैंड की टीम जब से इस भारतीय दौरे पर आई थी, तब से लेकर अब तक वो एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी। लेकिन फिरोजशाह कोटला में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराकर मेहमान टीम ने इस दौरे पर जीत का खाता खोल लिया है।

11 सालों का टूटा रिकॉर्ड

भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर पिछले 11 सालों से किसी भी फॉर्मेट में कोई मैच नहीं हारा था। लेकिन न्यूज़ीलैंड ने भारत को दूसरे वनडे में 06 रन से हराकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मैदान पर कीवी टीम की ये पहली जीत है।

इससे पहले 2005 में हारे थे आखिरी बार

न्यूज़ीलैंड के हाथों मात खाने से पहले दिल्ली के इस मैदान पर भारत ने किसी भी फॉर्मेट में आखिरी मैच अप्रैल 2005 में गंवाया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस वनडे मैच को भारतीय टीम 4 विकेट से हार गई थी। पिछले 11 साल में भारतीय टीम ने कोटला में टेस्ट और वनडे में कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं जिनमें से 11 में उसने जीत दर्ज की थी, 1 ड्रॉ रहा जबकि 1 मैच पिच खराब होने के कारण रद्द कर दिया गया था।

कोटला में न्यूज़ीलैंड ने खोला जीत का खाता

कोटला के मैदान पर न्यूज़ीलैंड के प्रदर्शन की बात करें तो उसने दूसरे वनडे में भारत को हराकर ना सिर्फ इस दौरे पर जीत का खाता खोला है, बल्कि इस मैदान पर किसी भी फॉर्मेट में कीवी टीम की ये पहली जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने यहां पर 2 वनडे मैच खेले थे लेकिन भारत ने इन दोनों मुकाबलों में उसे करारी शिकस्त दी थी।न्यूज़ीलैंड ने कोटला के मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 1 में उसे हार मिली जबकि 1 ड्रॉ रहा है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी