IND VS SL: वाशिंगटन सुंदर ने मारी बाजी, इस दशक में भारत की तरफ से लिया पहला विकेट

Ind vs SL वाशिंगटन सुंदर ने भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस दशक का पहला विकेट लिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 09:39 PM (IST)
IND VS SL: वाशिंगटन सुंदर ने मारी बाजी, इस दशक में भारत की तरफ से लिया पहला विकेट
IND VS SL: वाशिंगटन सुंदर ने मारी बाजी, इस दशक में भारत की तरफ से लिया पहला विकेट

नई दिल्ली, जेएनएन। वाशिंगटन सुंदर कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया की तरफ से इस दशक का पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। सुंदर ने ये कमाल श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में दूसरे T20I मैच के दौरान किया। क्रिकेट फैंस की नजर इस बात पर टिकी हुई थी कि भारत के तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस दशक की शुरूआत में सबसे पहले विकेट लेने का गौरव कौन गेंदबाज हासिल करता है, और इस मामले में बाजी मार ली वाशिंगटन सुंदर ने। 

अविष्का को आउट कर सुंदर ने हासिल की ये उपलब्धि

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच की पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर ने अविष्का फर्नांन्डो को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके साथ ही वो इस दशक में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। सुंदर ने अविष्का को 22 रन के स्कोर पर नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से ये रन बनाए थे। सुंदर इस दशक में भारत की तरफ से पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज बने तो वहीं पिछले तीन दशक में इन गेंदबाजों ने ये उपलब्धि हासिल की थी। 

चार दशकों में भारत के लिए पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज-

1990s - कपिल देव

2000s - जवागल श्रीनाथ 

2010s - एस श्रीसंत

2020s - वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन

इंदौर टी 20 मैच में वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 29 रन देकर एक मात्र सफलता अर्जित की। सुंदर के अलावा  इस मैच में भारत की तरफ से शर्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए तो वहीं इंजरी से वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह को भी एक ही सफलता मिली। नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रींलकाई बल्लेबाज पूरी तरह से पस्त दिखे और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन तक ही पहुंच पाई। 

chat bot
आपका साथी