IND vs ENG Test: आखिरी टेस्ट में खूब चला है पंत का बल्ला, इस बार एजबेस्टन में भी हो सकता है कमाल

IND vs ENG Test विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक चार शतकीय पारी खेली है और ये चारों शतक उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में लगाए हैं। ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में भी उनसे सेंचुरी की उम्मीद है।

By Sameer ThakurEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 12:28 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 12:28 PM (IST)
IND vs ENG Test: आखिरी टेस्ट में खूब चला है पंत का बल्ला, इस बार एजबेस्टन में भी हो सकता है कमाल
IND vs ENG Test: रिषभ पंत, उप-कप्तान टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां रिशेड्यूल टेस्ट मैच शुक्रवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा। पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। इसकी पिछे कारण भी है क्योंकि टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दो बल्लेबाज इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। पहले, चोट के कारण केएल राहुल इस मैच से बाहर हो गए और फिर बीते रविवार को कोरोना पाजिटिव हो जाने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरे पर सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा भी बाहर हो गए।

ऐसे में भारत की बल्लेबाजी विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द नजर आएगी। खासतौर से इस मैच में रिषभ पंत से शतकीय पारी की उम्मीद सभी क्रिकेट फैंस को होगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि बीते कुछ साल टेस्ट क्रिकेट में पंत का बल्ला खूब रन उगल रहा है। इसके अलावा पंत का रिकार्ड भी इस बात की पुष्टि करता है कि सीरीज के आखिरी मैच में उनका बल्ला जरूर चलता है।

रिषभ पंत की टेस्ट में शतकीय पारी

टेस्ट क्रिकेट में रिषभ पंत के नाम 4 शतक हैं और खासबात यह है कि ये चारो शतक उन्होंने अलग-अलग सीरीज के आखिरी मैच में लगाए हैं। एजबेस्टन टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट है, ऐसे में उनसे एक बार फिर उम्मीदें बढ़ गई हैं कि वो इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करें। 

पंत ने इससे पहले सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में 114, जनवरी 2019, आस्ट्रेलिया के खिलाफ 159, मार्च 2021, इंग्लैंड के खिलाफ 101 और जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली है। खास बात यह है कि ये सभी मैच सीरीज का आखिरी मैच था। हालांकि पंत का वनडे और टी20 में हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी वह असफल रहे थे ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उनके पास शानदार मौका है।

chat bot
आपका साथी