Ind vs Aus: ऐतिहासिक होगी एडिलेड में भारत की जीत, बदल जाएगा 86 सालों का इतिहास!

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए। शॉन मार्श 31 और ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद रहे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 02:53 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 03:10 PM (IST)
Ind vs Aus: ऐतिहासिक होगी एडिलेड में भारत की जीत, बदल जाएगा 86 सालों का इतिहास!
Ind vs Aus: ऐतिहासिक होगी एडिलेड में भारत की जीत, बदल जाएगा 86 सालों का इतिहास!

नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर कोहली एंड कंपनी ने शिकंज़ा कस लिया है। इस मैच को जीतने के लिए भारत को अब छह विकेट की दरकार है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल करने के लिए 219 रन बनाने हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए। शॉन मार्श 31 और ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद रहे। टीम इंडिया अगर सोमवार को छह विकेट लेकर इस टेस्ट को जीत लेती है तो कोहली एंड कंपनी इतिहास रच देगी। भारत की इस जीत के साथ ही 86 सालों से चला आ रहा एक सिलसिला भी टूूट जाएगा।

बदलेगा 86 सालों का इतिहास!

अगर भारतीय टीम एडिलेड में जीत हासिल कर वहां तिरंगा लहरा देगी, तो इस जीत के साथथ ही पिछले 86 सालों से चला आ रहा एक सिलसिला भी टूट जाएगा। भारत ने 86 साल पहले 1932 मेंं अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। 1932 से लेकर अभी तक कोई भी भारतीय टीम जब-जब भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है, वो इस सीरीज़ का पहला टेस्ट जीतने में नाकाम रही है। वो मुकाबले या तो ड्रॉ रहे हैं या फिर उनमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है। 

एडिलेड जीतते ही विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे जिनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उन्हीं से टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच जीता हो।

India’s day again and we are on the verge of history. In Cricket, it isn’t over till it actually is over but tomorrow ,I look forward to seeing India win the first test of a series in Australia for the very first time #AusvInd pic.twitter.com/ukqMmRdq2f

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) 9 दिसंबर 2018

ऐसा रहा है इतिहास

भारतीय टीम का ये ऑस्ट्रेलिया का 12वां दौरा है। इससे पहले जब भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है, वो कभी भी टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं जीत सकी। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां पर एक भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच अब तक कुल 11 सीरीज खेली गई है जिसमें से 8 ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं और तीन ड्रॉ रही। ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें कंगारू टीम ने 28 मैचों में जीत दर्ज की जबकि भारत को सिर्फ पांच मैचों में जीत मिली है। 11 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। 

चलिए आपको बताते हैं भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के पहले मैच का इतिहास। 

ऐसा रहा है इतिहास (पहला मैच का परिणाण- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर)

पहला दौरा- 1947- इंडियंस बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- ड्रॉ रहा मैच

दूसरा दौरा- 1967- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 146 रन से जीता

तीसरा दौरा- 1977- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 16 रन से जीता

चौथा दौरा- 1981- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया पारी और 04 रन से जीता

पांचवां दौरा- 1985- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- मैच ड्रॉ

छठा दौरा- 1991- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता

सातवां दौरा- 1999- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 285 रन से जीता

आठवां दौरा- 2003- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- मैच ड्रॉ

नौवां दौरा- 2007- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 337 रन से जीता

दसवां दौरा-  2011- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 112 रन से जीता

11वां दौरा- 2014- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीता

12वां दौरा- 2018- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत को जीत के लिए चाहिए छह विकेट

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी