40 वर्ष के इमरान ताहिर ने World Cup में दक्षिण अफ्रीका के लिए रचा नया इतिहास

ICC cricket world cup 2019 40 वर्ष के इमरान ताहिर अपनी टीम के लिए विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 12:04 AM (IST)
40 वर्ष के इमरान ताहिर ने World Cup में दक्षिण अफ्रीका के लिए रचा नया इतिहास
40 वर्ष के इमरान ताहिर ने World Cup में दक्षिण अफ्रीका के लिए रचा नया इतिहास

 नई दिल्ली, जेएनएन। ICC cricket world cup 2019 South Africa vs Pakistan पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के 30 वें मैच में प्रोटियाज स्पिनर इमरान ताहिर ने अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और इन दोनों बल्लेबाजों को इमरान ने ही आउट कर अपनी टीम को राहत दिलाई। ये दो विकेट लेते ही इमरान ताहिर विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और एक नया इतिहास अपने नाम कर लिया। 

 40 वर्ष की उम्र में इमरान का कमाल

40 वर्ष की उम्र में इमरान ताहिर अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। विश्व कप में प्रोटियाज टीम की हालत जो भी हो,लेकिन इमरान हर मैच में अपनी टीम के लिए खास मौकों पर विकेट निकाल रहे हैं। वो टीम के लिए हर बार संकटमोचक साबित होते हैं और इस विश्व कप में उनका प्रदर्शन देखते ही बन रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ जैसे ही उन्होंने इमाम उल हक को आउट किया वो द. अफ्रीका के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने प्रोटियाज टीम के पूर्व महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ते हुए ये कमाल की उपलब्धि अपने नाम कर ली। विश्व कप में द. अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट डोनाल्ड के नाम पर था जिन्होंने कुल 38 विकेट लिए थे। अब इमरान ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। 

Most wickets for SA in WCs:

-39 IMRAN TAHIR
-38 A Donald/ 
-31 S Pollock
-26 M Morkel
-23 D Steyn
-22 L Klusener

इमरान की पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ इमरान ताहिर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपने दस ओवर में सिर्फ 40 रन दिए। उन्होंने दो अहम विकेट भी लिए। ताहिर ने पाकिस्तान के शुरुआत दो खतरनाक बल्लेबाज फखर जमां (44) और इमाम उल हक (44) को आउट किया। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी