ICC World Cup 2019: पाक के पूर्व खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप को बताया फिक्स, लोग बोले- 'दिमाग हो गया है खराब'

ICC World Cup 2019 बासित अली सोशल मीडिया पर फैंस के शिकार हो गए। उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 04:46 PM (IST)
ICC World Cup 2019: पाक के पूर्व खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप को बताया फिक्स, लोग बोले- 'दिमाग हो गया है खराब'
ICC World Cup 2019: पाक के पूर्व खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप को बताया फिक्स, लोग बोले- 'दिमाग हो गया है खराब'

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने दावा किया है कि विश्व कप 2019 फिक्स्ड है। बासित अली ने दावा किया कि पाकिस्तान भले ही अपने बचे हुए सारे मैच जीत ले, लेकिन उसका आगे बढ़ना टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। टीम इंडिया जानबूझकर बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खराब मैच खेलेगी और इन मैचों में हार जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान और इन दो टीमों के बीच सेमीफाइनल की रेस होगी।

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के बयान के बाद क्रिकेट फैंस के बीच हंगामा मच गया। फिर क्या था, बासित अली सोशल मीडिया पर फैंस के शिकार हो गए। उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग उन्हें पागल (क्रेजी) करार दिया। कुछ यूजर ने उनके खुद करियर पर सवाल खड़े कर दिए।

This one is stupid argument on the part of Basit Ali he is still in80s frame of mind when Indians succumbed to the pressure. Old shrjah days are gone dear Basit https://t.co/pCv2fqgF0V" rel="nofollow

— Manoj Raman (@ManojRaman14) June 28, 2019

Basit ali also said that nz intentionally lost the last grp match against pak to play semifinal in auckland ...but point table contradict his statement ....he has gone mad.. pic.twitter.com/uCqo3nBGS3

— ITSRAJ (@Itsraj24) June 28, 2019

"Basit Ali intentionally retired from international cricket to avoid facing Indian cricket team" 😂😂😂😂😂 — kiran.am (@amkiran3) June 28, 2019

Basit Ali needs it fast and furiously in his tum tum. pic.twitter.com/wgxPaN2J32

— Soul Baba (@Baba2TJ) June 28, 2019

I think these guys are gone crazy for sure, how on earth will they want to face New Zealand or Australia rather than Pakistan in the semis, that too when all their momentum is gone

— Shahzad Farooq (@Shahzad91395611) June 26, 2019

Basit Ka apna career to khud match fixing me end howa To yeh Sab ko apnay Jesa hee samjhta hae 😀— Saqib Ali Shah (@Saqibca) June 26, 2019

Basit Ali reckons India will not want Pakistan to qualify for the semi-finals and may play poorly in their matches against Sri Lanka and Bangladesh 🙄 #CWC19 pic.twitter.com/vwg3oFnnpl— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 26, 2019

बता दें कि बासित दाएं हाथ के बल्‍लेबाज और गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने U-19 का डेब्यू भारत के खिलाफ किया था। जिसमें उन्होंने शानदार 189 रन की पारी खेली थी। 1993 में वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला मैच खेला था। जावेद मियांदाद जैसा खेलने वाले बासित का करियर फिक्सिंग के चलते खत्म हो गया। कुछ साल बाद ही बासित अली का नाम मैच फिक्सिंग में आया। जिसके बाद उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया। उन्होंने 26 साल के ही उम्र में रिटारमेंट ले ली।

chat bot
आपका साथी