ICC WC 2019: केविन पीटरसन ने कहा- विश्व कप में इस वजह से उपमहाद्वीप टीमों को होगा फायदा

ICC WC 2019 इंग्लैंड ने पिछली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी वर्ष 1999 में की थी और उस मौसम में भी उपमहाद्वीप की टीमों को मदद मिली थी।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 12:26 AM (IST)
ICC WC 2019: केविन पीटरसन ने कहा- विश्व कप में इस वजह से उपमहाद्वीप टीमों को होगा फायदा
ICC WC 2019: केविन पीटरसन ने कहा- विश्व कप में इस वजह से उपमहाद्वीप टीमों को होगा फायदा

मुंबई, प्रेट्र । पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा कि 30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाले विश्व कप में इंग्लैंड का मौसम मुख्य भूमिका निभाएगा और अगर वहां गर्म मौसम मिला तो इससे भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों को भी मदद मिलेगी।

इंग्लैंड ने पिछली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी वर्ष 1999 में की थी और उस मौसम में भी उपमहाद्वीप की टीमों को मदद मिली थी। गर्म मौसम से पिचें सूखी हो जाएंगी और उससे उपमहाद्वीप के बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। पीटरसन ने कहा, 'विश्व कप मौसम पर निर्भर करेगा। 1976 के बाद पिछले साल इंग्लिश मौसम सबसे सुंदर था। यह सबसे गर्म मौसम था और पिचें सूखी हो गई थी। यदि हालात पिछले साल की तरह रहें तब मुझे लगता है कि उपमहाद्वीप की टीमें इस टूर्नामेंट में अच्छी भूमिका निभाएंगी। यदि गर्म मौसम नहीं हुआ तो स्थिति इन टीमों के लिए अच्छी नहीं रहेगी। मुझे नहीं पता कि इस बार इंग्लैंड में हालात पिछली बार की तरह होंगे या नहीं।' इंग्लैंड के पास यह विश्व कप जीतने का अच्छा मौका है जबकि भारतीय टीम भी इसकी दावेदार है। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में रोहित और कोहली टीम के अहम खिलाड़ी होंगे।'

83 की टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं अमरनाथ, संधू

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ और बलविंदर सिंह संधू भारत की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म '83' की टीम की मदद करने के लिए आगे आए हैं। यह फिल्म कबीर खान द्वारा निर्देशित और रिलायंस इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत तथा मधु मंटेना और विष्णु इंदुरी द्वारा प्रदर्शित की गई है। रिलायंस इंटरटेनमेंटने ट्वीट किया, जब अमरनाथ और बलविंदर सिंह संधू आपके साथ हो तो कोई पहाड़ ऊंचा नहीं है।' फिल्म के मुख्य स्टार रणवीर सिंह हैं, जो कपिल देव की भूमिका निभाएंगे। '

क्रिकेटर की सड़क हादसे में मौत

दक्षिण अफ्रीका की पूर्व विश्व कप क्रिकेटर एलरीसा टी फोरी और उनके बच्चे की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा स्टिलफोंटेन में हुआ। 25 वर्षीय ऑलराउंडर एलरीसा ने दक्षिण अफ्रीका के तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेला था। वह 2013 विश्व कप टीम का हिस्सा थीं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार, 'यह काफी दर्दनाक हादसा है। हम सभी इस खबर से दुखी है। हम उनके पति, परिवार, दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।'

chat bot
आपका साथी