ICC world cup 2019: पिछले विश्व कप से किस तरह अलग है इस बार कि टीम इंडिया, आइए जानें

ICC world cup 2018 पिछली बार भारतीय टीम ने धौनी की कप्तानी में विश्व कप खेला था जबकि इस बार विराट पहली बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 12:05 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 03:39 PM (IST)
ICC world cup 2019: पिछले विश्व कप से किस तरह अलग है इस बार कि टीम इंडिया, आइए जानें
ICC world cup 2019: पिछले विश्व कप से किस तरह अलग है इस बार कि टीम इंडिया, आइए जानें

 नई दिल्ली, जेएनएन। World cup 2019 आइसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। इस बार की विश्व कप टीम में पिछली विश्व कप टीम के कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से खेले गए विश्व कप में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर खत्म हो गया था। इस बार विराट की कप्तानी में एक बार फिर से टीम इंडिया तीसरी बार विश्व कप खिताब को अपने घर लाने को बेताब है। 

वर्ष 2015 विश्व कप में धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया को पूल बी में रखा गया था। इस पूल में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमिरात जैसे देश शामिल थे। भारत ने लीग मैचों में सभी देशों को हराते हुए 12 अंक के साथ अपने पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ हुआ था जहां टीम इंडिया को जीत मिली थी। वहीं सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ और टीम को हार मिली। इसके साथ ही भारत की इस बार विश्व कप खिताब जीतने का सपना टूट गया था। 

पिछले विश्व कप में इस टीम के सात खिलाड़ी खेले थे और बाकी के सात खिलाड़ी नए हैं। वर्ष 2015 विश्व कप में में इस विश्व कप टीम के रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, धौनी, मो. शमी, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार खेले थे। इस बार लोकेश राहुल, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेंगे। दिनेश कार्तिक वर्ष 2007 में विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 

विश्व कप के लिए टीम इंडिया- 

रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रवीेंद्र जडेजा, मो. शमी, विजय शंकर। 

वर्ल्ड कप 2015 की 15 सदस्यीय टीम

शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धौनी, अंबाती रायुडु, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार। 

chat bot
आपका साथी