मैन ऑफ द मैच बनने के बावजूद भी इस धुरंधर पर लगा दो मैच का बैन, कर दी थी ये बड़ी गलती

इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी आइसीसी ने रबादा पर इस सीरीज़ के अगले दो टेस्ट मैचों के लिए बैन लगा है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 11:56 AM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 02:07 PM (IST)
मैन ऑफ द मैच बनने के बावजूद भी इस धुरंधर पर लगा दो मैच का बैन, कर दी थी ये बड़ी गलती
मैन ऑफ द मैच बनने के बावजूद भी इस धुरंधर पर लगा दो मैच का बैन, कर दी थी ये बड़ी गलती

नई दिल्ली, जेएनएन। द. अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबादा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए इस टेस्ट मैच में रबादा ने कुल मिलाकर 11 विकेट चटकाए। पहली पारी में रबादा ने 96 रन देकर 5 और दूसरी पारी में उन्होंने 54 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। रबादा के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी आइसीसी ने रबादा पर इस सीरीज़ के अगले दो टेस्ट मैचों के लिए बैन लगा है। दरअसल इस मैच के दौरान रबादा से कुछ बड़ी गलतियां हो गईं थी, जिसकी वजह से उन्हें इस बैन का सामना करना पड़ा है।

BREAKING: Kagiso Rabada has been suspended for South Africa's next two Tests after being found guilty of a Level 2 ICC Code of Conduct offence of ‘inappropriate and deliberate physical contact with a player’.

More ➡️ https://t.co/3UPOl7E7XM pic.twitter.com/7wg11wnjR0

— ICC (@ICC) 12 मार्च 2018

रबादा से हुई थी ये बड़ी गलती

22 साल के रबादा ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद उनकी तरफ देखते हुए ‘यैस-यैस’ कहा था। इसके अलावा जब स्टीव मैदान से लौट रहे थे उस वक्त रबाडा का कंधा उनके कंधे से टकराया था। इसके साथ ही टेस्ट मैच के तीसरे दिन रबादा ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड करने के बाद उनकी तरफ हाथ हिलाकर ‘बाय-बाय’ कहने का इशारा किया था। रबाडा पर यह आरोप मैदान पर मौजूद अंपायर्स कुमार धर्मसेना और क्रिस गाफाने ने लगाया था। स्टीव स्मिथ के अलावा रबाडा के खिलाफ लेवल-1 के उल्लंघन प्रकरण को लेकर एक अन्य रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। 

Will Proteas star Kagiso Rabada find himself in trouble for this incident on day one? #SAvAUS pic.twitter.com/fqvFIx8ogZ

— cricket.com.au (@CricketAus) 9 मार्च 2018

रबादा ने मानी अपनी गलती

स्टीव स्मिथ के साथ बदसलूकी करने के मामले में खुद रबादा ने कहा था, ‘यह सब होना बंद हो जाना चाहिए। इसकी जरूरत है। मैं ऐसा बार-बार नहीं कर सकता क्योंकि मेरी इस हरकत से टीम को और मुझे खुद को नुकसान हो रहा है।’

"I am letting the team down and I am letting myself down."

A contrite Kagiso Rabada knows he has to change how he behaves after ill-discipline rules him out of the rest of the #SAvAUS Test serieshttps://t.co/2eBwapRmfZ pic.twitter.com/yd1vQ7Saza— ICC (@ICC) 12 मार्च 2018

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी