मिचेल मार्श ने कैसे तय किया नफरत से मुहब्बत तक का रास्ता, जानिए

T20 World Cup 2021 के फाइनल में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी हीरो बनकर उभरे मिचेल मार्श ने अपने लंबे करियर में बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच तो नहीं खेले लेकिन इसके कारण उनको नफरत भरपूर मिली जिसे अब सभी ने मुहब्बत में बदलते देखा है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 08:44 AM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 02:50 PM (IST)
मिचेल मार्श ने कैसे तय किया नफरत से मुहब्बत तक का रास्ता, जानिए
Mitchell Marsh ने देश को टी20 विश्व कप जिताया (फोटो AFP)

विशेष संवाददाता, दुबई। एक दशक से टीम में होने के बावजूद दो टेस्ट और एक वनडे शतक खाते में, बार-बार चोटिल होना और टीम में चुने जाने के बाद नफरत के अंबार का सामना करना पड़ा.. टी-20 विश्व कप फाइनल से पहले आलराउंडर मिचेल मार्श की जिंदगी कुछ ऐसी ही थी, लेकिन रविवार को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेलकर इस कलंक को धो दिया। मिचेल के पिता ज्याफ मार्श ने आस्ट्रेलिया के लिए 50 टेस्ट में चार और 117 वनडे में नौ शतक लगाए थे। उनके बड़े भाई शान ने 38 टेस्ट में छह और 73 वनडे में सात शतक ठोके। उनकी बहन मेलिशा प्रोफेशनल बास्केटबाल खिलाड़ी हैं।

खिलाड़ियों के परिवार से आने के कारण मिचेल पर बहुत दबाव था, लेकिन वह मौके मिलने के बावजूद कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। उनके आलोचकों की कभी कमी नहीं रही। सब उनकी तुलना उनके पिता से करते। उन्होंने दो साल पहले टेस्ट में पहली बार पांच विकेट लेने के बाद हंसते हुए कहा था कि अधिकांश आस्ट्रेलियाई मुझसे 'नफरत' करते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि मेरे पास बहुत सारे अवसर आए और मैंने उसे पूरी तरह नहीं भुनाया, लेकिन वे मेरा सम्मान कर सकते हैं, क्योंकि मैं वापस आ रहा हूं।

मार्श खराब प्रदर्शन करके बाहर होते रहे, लेकिन घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में वापसी कर लेते। तेज गेंदबाजी आलराउंडर होने के कारण उनकी टीम में जगह बन जाती, क्योंकि ऐसे में वह पांचवें गेंदबाज की कमी को पूरा कर देते। फाइनल में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। जब टीम जीती तो उनके सबसे करीबी दोस्त एडम जांपा व मार्कस स्टोइनिस उनके पास दौड़ गए। उन्होंने मार्श को गर्वित माता-पिता की तरह गले लगा लिया। मैन आफ द मैच अवार्ड लेते समय मार्श ने कहा कि बहुत से लोग ऐसा कहते हैं, लेकिन मेरे पास इस समय शब्द नहीं हैं।

आस्ट्रेलिया की टीम कैसे बनी जीरो से हीरो, जानिए

फाइनल में जब इस आलराउंडर ने मैच जिताऊ बेहतरीन पारी खेली तो कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि मार्श को अपने करियर में अनावश्यक आलोचना का सामना करना पड़ा और इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी, जिससे पता चलता है कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं। उसने आलोचना झेली, वह भी तब जब उसका प्रदर्शन किसी भी प्रारूप में बुरा नहीं था। अगर आप उसके वनडे के आंकड़ों पर गौर करो तो वह बहुत अच्छे हैं। लोगों की आलोचनाओं और संदेह के बावजूद वह वापसी करता रहा जिससे पता चलता है कि वह कितना क्षमतावान है।

31 वर्षीय मार्श अपने करियर में अभी तक चोटों से जूझते रहे हैं। पिछले साल भी वह टखने की चोट से परेशान रहे। उन्होंने 16 अक्टूबर 2011 को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, लेकिन 10 साल में वह अब तक सिर्फ 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं। उन्हें स्टीव स्मिथ की जगह तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला किया और वह हीरो बनकर उभरे। फिंच ने कहा, "आप अपनी जिंदगी में जितने लोगों से मिलेंगे उनमें से वह सबसे अच्छा है। वह निश्चित तौर पर विशेष खिलाड़ी है। मिच (मार्श) को वेस्टइंडीज में तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला महत्वपूर्ण था।"

फिंच ने आगे कहा, "हमें लगा कि वह इस नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वह तेज गेंदबाजी को अच्छी तरह से खेलता है। हमने वेस्टइंडीज दौरे से पहले इस पर चर्चा की थी। स्मिथ की राय भी इसको लेकर स्पष्ट थी और वह टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। यह केवल एक संरचनात्मक बदलाव था लेकिन जिस तरह से उसने (मार्श) वापसी की वह अविश्वसनीय है।" मार्श ने फाइनल में ऐसा प्रदर्शन किया कि उनके आलोचकों की नफरत अब मुहब्बत में बदल गई। कुछ समय पहले तक वह अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर साथी खिलाडि़यों के लिए मैदान में पानी लेकर जाते थे लेकिन अब वह आस्ट्रेलिया के नए हीरो हैं।

chat bot
आपका साथी