हवा में उछलकर क्या गजब का कैच पकड़ा हार्दिक पांड्या ने, देखें वीडियो

चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कीवी कप्तान विलियमसन का शानदार कैच लपका।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 10:23 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 10:23 AM (IST)
हवा में उछलकर क्या गजब का कैच पकड़ा हार्दिक पांड्या ने, देखें वीडियो
हवा में उछलकर क्या गजब का कैच पकड़ा हार्दिक पांड्या ने, देखें वीडियो

 नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या अपने विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में रहे और उन्हें बैन भी किया गया। एक बार फिर से बैन खत्म होने के बाद वो तीसरे वनडे मैच में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का हिस्सा बने। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में अपनी वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने दिखा दिया कि वो टीम के लिए बड़े उपयोगी हैं। पांड्या ने तीसरे वनडे मैच के दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन का ऐसा कैच पकड़ा की सब हैरान रह गए। 

#teamindia #HardikPandya

Awesome catch ... pic.twitter.com/41Ap3cQLJP

— shankar more (@We_Indians_) January 28, 2019

मैच की पहली पारी में 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर चहल का सामना कीवी कप्तान केन विलियमसन कर रहे थे। चहल की इस गेंद को कप्तान केन कहीं और खेलना चाहते थे लेकिन वो गेंद के करीब नहीं पहुंच पाए और गेंद बल्ले को छूती हुए आसमान में उछल गई। तभी मिड विकेट पर खड़े हार्दिक पांड्या ने अपने बाईं तरफ उछलकर दोनों हाथों के बेहतरीन कैच लपक लिया। इस तरह भारत को विलियमसन के तौर पर भारत को बड़ा विकेट मिला। केन विलियमसन ने इस मैच में 48 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके भी लगाए। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी