लसिथ मलिंगा ने हैट्रिक के मामले में रचा हुआ है इतिहास, अभी तक अटूट है वर्ल्ड रिकॉर्ड

Happy Birthday Lasith Malinga श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 02:49 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 04:15 PM (IST)
लसिथ मलिंगा ने हैट्रिक के मामले में रचा हुआ है इतिहास, अभी तक अटूट है वर्ल्ड रिकॉर्ड
लसिथ मलिंगा ने हैट्रिक के मामले में रचा हुआ है इतिहास, अभी तक अटूट है वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Lasith Malinga: श्रीलंकाई टीम के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने देश की टीम के लिए वो कमाल किया हुआ है, जो न तो कोई श्रीलंकाई खिलाड़ी कर पाया और न ही कोई विदेशी गेंदबाज ऐसा करने में सफल हो पाया है। लसिथ मलिंगा दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक या दो बार नहीं, बल्कि 5 बार हैट्रिक ली है और ये अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है।

28 अगस्त 1983 को जन्मे लसिथ मलिंगा आज 37 साल के हो गए हैं। उनके जन्म दिन के मौके पर उनसे जुड़े रिकॉर्ड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। लसिथ मलिंगा दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक की हैट्रिक ली है। जी हां, वनडे क्रिकेट में उनके नाम तीन बार हैट्रिक लेने का विश्व रिकॉर्ड है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने दो बार हैट्रिक ली है। यहां भी वे विश्व रिकॉर्डधारी हैं।

टेस्ट क्रिकेट कमर की चोट के कारण वे ज्यादा नहीं खेल सके थे। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का उनका सपना अधूरा रह गया। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में आज भी कोई गेंदबाज 5 हैट्रिक नहीं ले सका है। यहां तक कि वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट चटकाने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं।

मलिंगा ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हैट्रिक ली थी, जबकि 2011 में केन्या के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट में हैट्रिक ली थी। इसके अलावा 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने टी20 क्रिकेट में लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट चटकाए थे, जबकि पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने फॉरट्रिक यानी चार गेंदों पर चार विकेट हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

मलिंगा के IPL रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 70 पारियों में 100 विकेट और 105 पारियों में 150 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया है। मलिंगा ने 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 220 पारियों में 338 विकेट हासिल किए हैं। इसमें 8 फाइफर भी शामिल हैं। वहीं, 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट उन्होंने अपने नाम किए थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

chat bot
आपका साथी