पाकिस्तानियों को दीवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा, मिल गई ये 'गुड न्यूज'

पाकिस्तान की आवाम के लिए दीवाली से पहली बड़ी खुशखबरी आई है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 17 Oct 2017 12:43 PM (IST) Updated:Tue, 17 Oct 2017 05:29 PM (IST)
पाकिस्तानियों को दीवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा, मिल गई ये 'गुड न्यूज'
पाकिस्तानियों को दीवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा, मिल गई ये 'गुड न्यूज'

कोलंबो, जेएनएन। दीवाली से पहले पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर आई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को लाहौर भेजने की इजाजत दे दी है। बोर्ड ने कोलंबो में अपनी कार्यकारी समिति से इस मुद्दे पर चर्चा के बाद अपना यह फैसला सुनाया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच 29 अक्तूबर को लाहौर में खेला जाएगा। पहले खबर ये आ रही था कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पाकिस्तान में जाकर खेलने को राजी नहीं हैं। 

श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बोर्ड को लिखित में तीसरे टी-20 मैच के लिए लाहौर दौरे पर आपत्ति जाहिर की थी और साथ ही इस मैच के आयोजन स्थल में बदलाव का आग्रह भी किया था। हालांकि, इस आग्रह के दो दिन बाद ही बोर्ड ने टीम को लाहौर भेजने का फैसला किया है। इस तीसरे टी-20 मैच के लिए श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम की घोषणा मंगलवार को की जाएगी। 

श्रीलंका बोर्ड ने अपनी एक रिलीज में कहा, 'बोर्ड ने पिछले दो माह में श्रीलंका सरकार, पाकिस्तान सरकार, पीसीबी और स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों की सहायता से संपूर्ण मूल्यांकन किया है। विश्व एकादश टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पाकिस्तान में आयोजित हुए इंडीपेंडेंस कप टूर्नामेंट में सुरक्षा व्यवस्था को देखकर हम संतुष्ट हैं। इसे देखकर बोर्ड ने तीसरे टी-20 मैच को लाहौर में ही खेलने का फैसला लिया है।'

आपको बता दें कि 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही कोई भी अंतराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान खेलने नहीं जा रही थी। जिसे पिछले 8 साल से पाकिस्तान के समर्थक अपने देश में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट देखने को तरस रहे थे। हालांकि अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान की टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेली थी। जिसके बाद से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अब पाकिस्तान में एकबार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हो सकती है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी