धौनी पर लगाम लगाने के लिए गौतम गंभीर अपनाते हैं ये रणनीति

आइपीएल में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर धौनी के मैदान पर उतरते ही ये रणनीति अपनाते हैं और कमाल की बात ये है कि ये रणनीति हमेशा काम कर जाती है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 15 May 2016 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2016 01:25 AM (IST)
धौनी पर लगाम लगाने के लिए गौतम गंभीर अपनाते हैं ये रणनीति

कोलकाता। महेंद्रसिंह धौनी को बेहतरीन कप्तान माना जाता है, लेकिन एक कप्तान ऐसा भी है जो उनको नियंत्रण में रखना जानता है। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर और धौनी के संबंध अच्छे नहीं है और गंभीर मैदान में भी माही को कोई रियायत नहीं बरतते हैं। धौनी के बल्लेबाजी पर उतरते ही आमतौर पर विपक्षी कप्तान फील्डिंग फैला देते है, लेकिन इसके उलट गंभीर उनके आते ही उन्हें फील्डरों से घेर लेते है। गंभीर की यह रणनीति अधिकांश मौकों पर काम आते रही है।

इसका उदाहरण राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और केकेआर के बीच हुए मैच में भी देखने को मिला। पुणे की पारी में 74 रनों पर चौथा विकेट गिरने के बाद धौनी मैदान में उतरे। पीयूष चावला की गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए चुनौतीभरा हो रहा था और धौनी के क्रीज पर आते ही विपक्षी कप्तान गंभीर ने यूसुफ पठान और शकीब अल हसन को पहली और दूसरी स्लिप पर बुला लिया। सूर्यकुमार यादव को फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर बुलाया जबकि खुद सिली पाइंट पर पहुंच गए। उन्हें इसका लाभ तुरंत ही मिल जाता जब एक गेंद विकेट्स की तरफ लुढ़क गई थी।

गंभीर इसके पहले भी कई बार धौनी के खिलाफ टेस्ट के समान फील्डिंग जमा चुके है। आइपीएल-9 में इन टीमों के बीच पुणे में हुए मैच में भी उन्होंने इसी तरह फील्ड सजाई थी। गंभीर की यह रणनीति काम आई और धौनी 22 गेंदों में मात्र 8 रन बना पाए। यह आइपील में 20 से ज्यादा गेंदों में उनके द्वारा बनाए गए सबसे कम रन है।
वहीं जब गंभीर से पूछा गया कि उन्होंने धौनी के खिलाफ इस तरह की आक्रामक फील्ड क्यों लगाई थी तो गंभीर इसके जवाब में सिर्फ मुस्कुरा दिए।

गंभीर इससे पहले धौनी के खिलाफ यह फॉर्मूला आइपीएल के पिछले संस्करणों में भी आजमा चुके है जब धौनी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते थे। गंभीर ने इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में पिछले वर्ष दिल्ली की कप्तानी करते हुए झारखंड की तरफ से खेल रहे धौनी के खिलाफ यह फॉर्मूला अपनाया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी