पदार्पण टी 20 में भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर क्या कहेंगे आप?

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 मैच में पदार्पण करने वाले पांच भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 18 Jun 2016 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jun 2016 09:04 AM (IST)
पदार्पण टी 20 में भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर क्या कहेंगे आप?

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की तरफ से पांच खिलाड़ियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी 20 करियर की शुरुआत की। हालांकि भारत को इस मैच में 2 रन से हार का सामना करना पड़ा मगर अपना पहला टी 20 मैच खेलने वाले इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा।

लोकेश राहुल-

जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज में कमाल करने वाले राहुल अपने करियर के पहले टी 20 मैच में बुरी तरह से असफल रहे। राहुल इस मैच में शून्य पर आउट हुए। शानदार फॉर्म में चल रहे राहुल ने ऐसी शुरुआत की अपेक्षा तो बिल्कुल ही नहीं की होगी।

मनदीप सिंह-

अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच में मनदीप सिंह ने अपनी शैली के मुताबिक बल्लेबाजी की और 27 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 31 रन बनाए।

युजवेंद्र चहल-

चहल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का पहला टी 20 मुकाबला खेला। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 38 रन दिए और एक विकेट हासिल किया।

जयदेव उनादकट-

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर के पहले टी 20 मुकाबले में खासे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 10.75 के इकानॉमी रेट से 43 रन लुटाए।

रिषी धवन-

रिषी धवन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 10.50 के इकानॉमी रेट से 42 रन लुटाए और एक विकेट लिया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी