श्रीलंका में पहली बार किसी टेस्ट मैच में हुआ कुछ ऐसा, हैरान रह जाएंगे आप

श्रीलंकाई टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसकी धरती पर ऐसा पहली बार हुआ।

By sanjay savernEdited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 09:40 PM (IST)
श्रीलंका में पहली बार किसी टेस्ट मैच में हुआ कुछ ऐसा, हैरान रह जाएंगे आप

पालेकेले। श्रीलंका अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच की पहली पारी में एक ऐसा वकया हुआ जो श्रीलंकाई टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसकी धरती पर पहली बार हुआ।

आखिरकार क्या हुआ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों टीमों के ओपनर बल्लेबाज दहाई आंकड़े को भी नहीं छू पाए और आउट हो गए। पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के दोनों ओपनर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। दिमुथ करुणारत्ने ने 5 रन जबकि कुशल सिल्वा महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ ऐसा ही हाल ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स का भी रहा। जो बर्न्स जहां 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो डेविड वार्नर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। श्रीलंका की धरती पर किसी टेस्ट मैच में ऐसा पहली बार हुआ है जब टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज दहाई आंकड़े को भी नहीं छू पाए और आउट हो गए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी