कटक में नजदीकी हार के बाद लगा अंग्रेजों की पूरी टीम को दूसरा बड़ा झटका

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम को एक झटका और लगा है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 03:08 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 05:21 PM (IST)
कटक में नजदीकी हार के बाद लगा अंग्रेजों की पूरी टीम को दूसरा बड़ा झटका
कटक में नजदीकी हार के बाद लगा अंग्रेजों की पूरी टीम को दूसरा बड़ा झटका

कटक, पीटीआइ। भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में हुए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को हार के बाद एक और झटका मिला है। इंग्लैंड की टीम पर धीमी गति से गेंदबाजी करने के कारण मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा है।

यही नहीं, इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आइसीसी ने अपने बयान में कहा है कि इंग्लैंड पर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।

आइसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने कहा कि इंग्लैंड की टीम तय गति से एक ओवर पीछे चल रही थी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने अपनी टीम की ओर से गलती मानी और जुर्माना स्वीकार किया। इस वजह से मामले की कोई औपचारिक सुनवाई नहीं की गई। इंग्लैंड की टीम पर धीमी गति से गेंदबाजी का आरोप फील्ड अंपायरों अनिल चौधरी और रुचिरा पलियागुरुगे, थर्ड अंपायर कुमार धर्मसेना और चौथे अधिकारी नितिन मेनन ने लगाया था।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंग्लैंड को काफी रोमांचक रहे दूसरे वनडे में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले वनडे में हारने के बाद इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज 0-2 से गंवा चुका है।

chat bot
आपका साथी