IPL 2020: शिखर धवन की शानदार पारी, आइपीएल में पहली बार हासिल की ऐसी उपलब्धि

DC vs SRH IPL 2020 Qualifier 2 दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में अच्छी पारी खेली और 78 रन बनाए। इस रन के दम पर उन्होंने आइपीएल में एक उपलब्धि भी हासिल की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 09:41 PM (IST)
IPL 2020: शिखर धवन की शानदार पारी, आइपीएल में पहली बार हासिल की ऐसी उपलब्धि
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। DC vs SRH IPL 2020: शिखर धवन पिछले कुछ मैचों में काफी खराब प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आइपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ अपनी टीम के लिए काफी अच्छी पारी खेली। धवन ने इस मैच में 50 गेंदों पर 78 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के व 6 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 156.00 का रहा। धवन ने इस मैच में अपनी टीम को स्टोइनिस के साथ मिलकर काफी अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। 

अपनी इस पारी के दम पर धवन ने आइपीएल 2020 में 600 रन पूरे कर लिए। आइपीएल के एक सीजन में दिल्ली की तरफ से 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले धवन दूसरे बल्लेबाज बने। धवन से पहले साल 2018 में दिल्ली के बल्लेबाज रिषभ पंत ये कमाल कर चुके हैं। आइपीएल के एक सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल दो बार विराट कोहली व केएल राहुल कर चुके हैं जबकि धवन व पंत के अलावा सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा व अंबाती रायुडू एक-एक बार ये कमाल कर चुके हैं। 

यही नहीं शिखर धवन ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव भी हासिल किया। वो अब तक इस सीजन में 603 रन बना चुके हैं। इससे पहले वो साल 2012 में सबसे ज्यादा 569 रन बना चुके थे। इसके अलावा आइपीएल में ये 43वां मौका था जब धवन ने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। आइपीएल में अब तक सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम पर हैं जिन्होंने 52 बार ये कमाल किया है तो वहीं विराट कोहली ने 44 बार ऐसा किया है और वो दूसरे नंबर पर हैं। शिखर धवन अब तीसरे स्थान पर हैं। 

हैदराबाद के खिलाफ शिखर धवन की इस पारी के दम पर उनकी टीम दिल्ली ने दूसरे क्वालीफायर मैच में 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाए। धवन के अलावा इस मैच में दिल्ली की तरफ से स्टोइनिस ने 38 रन, श्रेयस अय्यर ने 21 रन जबकि हेटमायर ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। 

chat bot
आपका साथी