IPL के हर सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज, पहले नंबर पर हैं डेल स्टेन

IPL 2020 आइपीएल के पिछले 12 सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाले खिलाड़ी डेल स्टेन हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 03:27 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 03:27 PM (IST)
IPL के हर सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज, पहले नंबर पर हैं डेल स्टेन
IPL के हर सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज, पहले नंबर पर हैं डेल स्टेन

नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेट के मैदान पर कई कमाल के रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं और आइपीएल इससे अछूता नहीं है। आइपीएल के 13वें सीजन का सबको बेसब्री से इंतजार है और इसके पिछले 12वें सीजन में कई कमाल का रिकॉर्ड्स खिलाड़ियों ने अपने-अपने नाम किए हैं। कोई सबसे ज्यादा रन बनाने में आगे है तो किसी के नाम पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। कोई सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी है तो कोई सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाला खिलाड़ी है। यानी इसमें कोई शक नहीं कि पिछले 12 सीजन में तमाम तरह के रिकॉर्ड्स बने हैं और आगे भी कई कमाल के रिकॉर्ड्स और भी बनेंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि आइपीएल के अब तक के हर सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेलने का रिकॉर्ड्स किन-किन खिलाड़ियों के नाम पर है। 

आइपीएल के अब तक के हर सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेलने वाले खिलाड़ी 

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ज्यादा डॉट गेंद खेलना शायद बड़ा गुनाह माना जाता है क्योंकि इस प्रारूप में ज्यादा डॉट गेंद खेलकर आप टीम को मुसीबत में डालने के अलावा और कुछ नहीं करते। टी 20 में खेल सिर्फ 120 गेंदों का होता है और इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होते हैं ताकि आप विरोधी टीम पर दवाब डालकर जीत हासिल कर सकें। पर इन बातों के बावजूद कई बल्लेबाज ऐसे ही रहे हैं जिन्होंने खूब डॉट गेंदें खेली हैं। आइपीएल की बात करें तो साल 2008 से लेकर पिछले सीजन यानी 2019 तक ऐसे बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं रही है जिन्होंने डॉट गेंदें ना खेली हों। 

अब हम बात करने जा रहे हैं आइपीएल के पिछले 12 सीजन के उन बल्लेबाजों की जिन्होंने हर सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेलीं  और रिकॉर्ड भी बनाया। आइपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाले खिलाड़ी शेन वॉ टसन थे। उन्होंने इस पूरे सीजन के दौरान सबसे ज्यादा यानी कुल 158 गेंदें खेली थीं। वहीं पिछले आइपीएल सीजन यानी साल 2019 में सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाले बल्लेबाज दीपक हुडा था जिन्होंने कुल 190 डॉट गेंदें खेली थी। आइपीएल के पिछले 12 सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाले खिलाड़ी डेल स्टेन रहे हैं जिन्होंने साल 2013 सीजन में कुल 211 डॉट गेंदें खेली थीं। 

IPL के अब तक के सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेलने वाले खिलाड़ी

2008 - शेन वॉटसन (158 गेंदें)

2009 - आर पी सिंह (171 गेंदें)

2010 - डेल स्टेन (164 गेंदें)

2011 - लसिथ मलिंगा (183 गेंदें)

2012 - प्रवीण कुमार (168 गेंदें)

2013 - डेल स्टेन (211 गेंदें)

2014 - अक्षर पटेल, सुनील नरेन (157 गेंदें)

2015 - आशीष नेहरा (170 गेंदें)

2016 - भुवनेश्वर कुमार (156 गेंदें)

2017 - सुनील नरेन (133 गेंदें)

2018 - राशिद खान (167 गेंदें)

2019 - दीपक हुडा (190 गेंदें)

chat bot
आपका साथी