IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन ठोके हैं रैना, सहवाग व विराट ने, लेकिन पहले नंबर पर है तूफानी बल्लेबाज

Most Runs in an Over in IPL आइपीएल में अब तक एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट व रैना भी शामिल हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 08:22 PM (IST)
IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन ठोके हैं रैना, सहवाग व विराट ने, लेकिन पहले नंबर पर है तूफानी बल्लेबाज
IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन ठोके हैं रैना, सहवाग व विराट ने, लेकिन पहले नंबर पर है तूफानी बल्लेबाज

नई दिल्ली, जेएनएन। टी20 वर्ल्ड कप 2020 स्थगित होने के बाद IPL 2020 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। बीसीसीआइ की तरफ से साफ कर दिया गया है कि आइपीेएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाएगा। आइपीेएल इतिहास में ये तीसरा मौका होगा जब इसका आयोजन देश के बाहर किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में कराया जाएगा और एक बार फिर से इस लीग में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों की जमावड़ा लगेगा। एक बार फिर से दुनिया के सारे दिग्गज गेंदबाज व बल्लेबाज के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। 

आइपीएल में वैसे तो तूफानी बल्लेबाजों की कमी नहीं है जो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने की ताकत रखते हैं, लेकिन बात जब इस लीग के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने की हो तो यहां यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम सबसे पहले आता है। साल 2011 आइपीेएल में क्रिस गेल ने एक ओवर में 36 रन ठोके थे और ये रिकॉर्ड अब तक कायम है। 

आइपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। सुरेश रैना साल 2014 सीजन में उनके करीब जरूर पहुंचे थे लेकिन वो उनसे चार रन पीछे रह गए थे। उन्होंने एक ओवर में 32 रन बनाए थे। वहीं इस मामले में तीसरे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 2008 में एक ओवर में 30 रन बनाए थे। जबकि चौथे स्थान पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने साल 2016 सीजन में एक ओवर में 30 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर एक बार फिर से क्रिस गेल हैं जिन्होंने साल 2012 में 30 रन जबकि छठे स्थान पर शॉन मार्श हैं जिन्होंने साल 2011 में एक ओवर में 30 रन बनाए थे। 

आइपीेएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

क्रिस गेल - 36 (2011)

सुरेश रैना - 32 (2014)

वीरेंद्र सहवाग - 30 (2008)

विराट कोहली - 30 (2016)

क्रिस गेल - 30 (2012)

शॉन मार्श - 30 (2011)

chat bot
आपका साथी