पुजारा को गलत आउट दिया, कंगारू कप्‍तान ने जताया अफसोस

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हारकर 1-0 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम ने दूसरे मैच में नियमित कप्‍तान महेंद्र धौनी की वापसी के बाद वापसी के इरादे से उतरी। लेकिन दूसरे मैच में भी खराब अंपायरिंग ने भारतीय टीम का पीछा नहीं छोड़ा

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 10:04 AM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 10:31 AM (IST)
पुजारा को गलत आउट दिया, कंगारू कप्‍तान ने जताया अफसोस

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हारकर 1-0 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम ने दूसरे मैच में नियमित कप्तान महेंद्र धौनी की वापसी के बाद वापसी के इरादे से उतरी। लेकिन दूसरे मैच में भी खराब अंपायरिंग ने भारतीय टीम का पीछा नहीं छोड़ा। इस बार चेतेश्वर पुजारा गलत फैसले के शिकार हुए।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा अंपायर इयन गोल्ड के गलत फैसले के शिकार हुए और सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पुजारा के आउट होने के बाद चोटिल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ट्वीट कर गलत आउट पर अफसोस जताया। क्लार्क ने अपने ट्वीट में लिखा 'नॉट अ ग्रेट डिसिजन दैट वन'।

पहले मैच में दो फैसले भारत के खिलाफ
पहले टेस्ट में जीत की तरफ मजबूती से बढ़ रही भारतीय को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब अंपायर ने मुरली विजय के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए आजिंक्य रहाणे को गलत आउट दे दिया था। भारतीय पारी की शुरुआत में अंपायर ने शिखर धवन को भी गलत आउट दिया था। इन झटकों से टीम इंडिया अंत तक उबर नहीं पाई और टेस्ट मैच को 48 रन से गंवा दिया।

बीसीसीआई के डीआरएस नहीं लेने के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। भारत एकलौता देश है जो डीआरएस के फैसले का विरोध करता आया है। आईसीसी के नियम के मुताबिक डीआरएस का प्रयोग किसी सीरीज में तभी हो सकता है जब दोनों देश इस नियम के लिए राजी हों।

इस मैच का फुलस्कोरबोर्ड देखने के लिए क्लिक करें

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी