Charlie Dean: टूट गया 37 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, चार्ली डीन ने एक पारी के अंतर से पलट दी रिकॉर्ड बुक

NZW vs ENGW युवा ऑफ स्पिनर चार्ली डीन ने सोमवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में तीन विकेट लेकर कई रिकॉर्ड्स बनाए। वेलिंगटन में बेसिन रिजर्व में खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड महिलाओं ने न्‍यूजीलैंड को 52 गेंदें शेष रहते हुए चार विकेट से मात दी। चार्ली डीन ने इस दौरान 37 साल पुराना रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया और अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्‍नों पर दर्ज करा लिया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Publish:Mon, 01 Apr 2024 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2024 07:57 PM (IST)
Charlie Dean: टूट गया 37 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, चार्ली डीन ने एक पारी के अंतर से पलट दी रिकॉर्ड बुक
चार्ली डीन ने सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया

HighLights

  • चार्ली डीन महिलाओं के वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं
  • इंग्‍लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बनीं डीन
  • डीन के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड की चार्ली डीन ने इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। डीन महिला वनडे इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। चार्ली डीन इंग्‍लैंड की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बनीं।

चार्ली डीन ने ऑस्‍ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर लिन फुलस्‍टोन का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वो ऐसे कि डीन ने 26वीं पारी में 50 विकेट पूरे किए। इससे पहले यह र‍िकॉर्ड फुलस्‍टोन के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 27 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे।

डीन की शानदार गेंदबाजी

डीन ने नया रिकॉर्ड सोमवार को वेलिंगटन में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्‍थापित किया। डीन ने न्‍यूजीलैंड की ब्रूक हालीडे को अपना 50वां शिकार बनाया। ऑफ स्पिनर ने इसके अलावा डीन ने सूजी बेट्स और ला ताहुहू के विकेट भी लिए। डीन का गेंदबाजी स्‍पेल 9 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लेना रहा। डीन के शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को 48.2 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट किया।

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने वनडे में तिहरा शतक जड़कर तोड़ डाला Rohit Sharma का रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

डीन का बल्‍ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन

23 साल की चार्ली डीन ने गेंदबाजी के अलावा बल्‍ले से भी काफी प्रभावित किया। उन्‍होंने 70 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 42 रन बनाए, जिसकी मदद से मेहमान टीम ने 8.4 ओवर शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की। इंग्‍लैंड की टीम एक समय 79 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। तब डीन ने एमी जोंस के साथ सातवें विकेट के लिए 130 रन की अविज‍ित साझेदारी की।

Breaking a record that has stood since 1987 👏

Congrats Charlie Dean 🙌#EnglandCricket pic.twitter.com/LfLruKYyp5

— England Cricket (@englandcricket) April 1, 2024

A record-breaking day for Charlie Dean! 🔥

• Highest ever 7th wicket partnership in WODIs

• Fastest woman ever to 50 ODI wickets

All in a days work. #EnglandCricket pic.twitter.com/igDZKA5g6V— England Cricket (@englandcricket) April 1, 2024

महिला वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाली गेंदबाज

चार्ली डीन (इंग्‍लैंड) - 26 पारी लिन फुलस्‍टोन (ऑस्‍ट्रेलिया) - 27 पारी लौरा मार्श (इंग्‍लैंड) - 28 पारी राजेश्‍वरी गायकवाड़ (भारत) - 28 पारी चार्मेन मेसन (ऑस्‍ट्रेलिया) - 29 पारी डान वान निर्कक (दक्षिण अफ्रीका) - 29 पारी

यह भी पढ़ें: Irfan Pathan ने चुनी T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम, ऋषभ पंत को दी जगह; ईशान-अय्यर को दिखाया बाहर का रास्ता

chat bot
आपका साथी