रिषभ पंत ने अर्धशतक ठोककर लगा की रिकार्ड्स की भरमार, धौनी की बराबरी पर भी पहुंचे

रिषभ पंत ने बतौर विकेट कीपर विदेशी धरती पर 6ठी बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली और सैयर किरमानी का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 5 बार ऐसा किया था। विदेशी धरती पर बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी भारत के लिए खेलने वाले बल्लेबाज धौनी थे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 04:55 PM (IST)
रिषभ पंत ने अर्धशतक ठोककर लगा की रिकार्ड्स की भरमार, धौनी की बराबरी पर भी पहुंचे
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने केपटाउन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लंच तक 51 रन बना लिए थे और क्रीज पर टिके हुए थे। उन्होंने अपना अर्धशतक दूसरी पारी में 58 गेंदों पर पूरा किया और अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए। 

रिषभ पंत ने तोड़ा सैयद किरमानी का रिकार्ड

रिषभ पंत ने बतौर भारतीय विकेटकीपर विदेशी धरती पर 6ठी बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली और सैयद किरमानी का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 5 बार ऐसा किया था। विदेशी धरती पर बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी भारत के लिए खेलने वाले बल्लेबाज एम एस धौनी थे जिन्होंने 19 बार ऐसा किया था। 

भारत की तरफ से टेस्ट में विदेशी धरती पर 50 से ज्यादा की पारी सबसे ज्यादा बार खेलने वाले विकेटकीपर-

19 - MS Dhoni

8 - फारुख इंजीनियर

7 - किरण मोरे

6 -रिषभ पंत

5 - सैयद किरमानी

रिषभ पंत ने की धौनी व किरण मोरे की बराबरी

रिषभ पंत भारत के तीसरे विकेटकीपर बने जिन्होंने इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है। रिषभ पंत से पहले भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे व महेंद्र सिंह धौनी ये कमाल इन तीनों देशों में कर चुके हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत ने 15वीं बार बनाया 50 से ज्यादा रन

रिषभ पंत ने बतौर भारतीय विकेटकीपर इंटरनेशनल क्रिकेट में 15वीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का कमाल किया। उन्होंने किरमानी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 14 बार ऐसा किया था। पंत इस मामले में चौथे नंबर पर आ गए जबकि किरमानी पांचवें नंबर पर खिसक गए। 

बतौर भारतीय विकेटकीपर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाद 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज-

123 - MS Dhoni

19 - फारुख इंजीनियर

18 - राहुल द्रविड़

15 - रिषभ पंत

14 - सैयद किरमानी

25 साल की उम्र से पहले SENA के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 रन की पारी

25 साल की उम्र से पहले बतौर विकेटकीपर SENA के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड रिषभ पंत के नाम पर है। रिषभ पंत ने अब तक 6 बार ऐसा किया है जबकि दिनेश चांडीमल ने तीन बार तो वहीं वसीम बारी ने दो बार ये कमाल किया है। 

chat bot
आपका साथी