2 ओवर में ही जेसन होल्डर ने लुटाए 62 रन, जानिए कौन था बल्लेबाज़ और कब हुआ ऐसा

इस मैच में सबसे ज़्यादा पिटाई जेसन होल्डर की ही हुई।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 03:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2018 04:11 PM (IST)
2 ओवर में ही जेसन होल्डर ने लुटाए 62 रन, जानिए कौन था बल्लेबाज़ और कब हुआ ऐसा
2 ओवर में ही जेसन होल्डर ने लुटाए 62 रन, जानिए कौन था बल्लेबाज़ और कब हुआ ऐसा

नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। क्रिकेट के खेल में कब, क्या हो जाए, कोई नहीं जानता इसलिए इसे अनिश्चितताओं का खेल भी कहा जाता है। कभी-कभी एक गेंदबाज़ एक ओवर में एक भी रन नहीं देते और कभी-कभी वहीं गेंदबाज़ एक ओवर में ही 30 से ज़्यादा रन लुटा देता है। ऐसा ही एक बार वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर के साथ हो गया था। जेसन होल्डर ने इस मैच में 10 ओवर में 104 रन लुटाए। खास बात ये थी कि इन 10 ओवर में 2 ओवर उन्होंने मेडन भी फेंके थे, लेकिन बाकी के 8 ओवरों में मिलाकर उन्होंने 100 से भी ज़्यादा रन लुटा दिए। आज से 3 साल पहले 27 फरवरी 2015 को जेसन होल्डर ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए विश्व कप के मुकाबले में 2 ओवर में 64 रन लुटा दिए थे। खास बात ये है कि इस विश्व कप के दौरान होल्डर वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान भी थे।

इस बल्लेबाज़ ने की थी होल्डर की पिटाई

विश्व कप के इस मैच में द. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट खोकर 408 रन बनाए थे। होल्डर ने अपने आखिरी दो ओवरों में 62 रन लुटा दिए थे। उन्होंने द.अफ्रीका की पारी के 48वें ओवर में 32 रन तो 50वें ओवर में 30 रन लुटाए थे। दरअसल होल्डर की इतनी पिटाई की थी द.अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान ए बी डिविलियर्स ने। डिविलियर्स ने इस मैच में 66 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 162 रन ठोक दिए थे। उन्होंने इस मैच में सबसे ज़्यादा पिटाई जेसन होल्डर की ही की थी। द.अफ्रीका के 408 रन के जबाव में वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 33.1 ओवर में 151 रन बनाकर सिमट गई थी और द.अफ्रीका ने ये मुुकाबला 257 रन से जीत लिया था।

 

डिविलियर्स ने होल्डर के दो ओवर में ऐसे बनाए 64 रन

द.अफ्रीका की पारी का 48वां ओवर जेसन होल्डर ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने 32 रन लुटा दिए, वो भी इस तरह से-

47.1- डिविलियर्स के सामने होल्डर- 4 रन

47.2- डिविलियर्स के सामने होल्डर- 6 रन- नो बॉल

47.2- डिविलियर्स के सामने होल्डर- 2 रन

47.3 डिविलियर्स के सामने होल्डर- 4 रन - नो बॉल

47.3 डिविलियर्स के सामने होल्डर- 4 रन 

47.4 डिविलियर्स के सामने होल्डर- 4 रन 

47.5 डिविलियर्स के सामने होल्डर- 2 रन 

47.6 डिविलियर्स के सामने होल्डर- 6 रन 

इसके बाद होल्डर ने द.अफ्रीका की पारी का आखिरी ओवर फेंका और इस ओवर में भी उन्होंने 30 रन लुटा दिए और इस बार भी उनके सामने बल्लेबाज़ ए बी डिविलियर्स ही थे।

49.1- डिविलियर्स के सामने होल्डर- 2 रन

49.2- डिविलियर्स के सामने होल्डर- 6 रन

49.3- डिविलियर्स के सामने होल्डर- 6 रन

49.4- डिविलियर्स के सामने होल्डर- 4 रन

49.5- डिविलियर्स के सामने होल्डर- 6 रन

49.6- डिविलियर्स के सामने होल्डर- 6 रन

द.अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में होल्डर ने 10 ओवर में 2 ओवर मेडन फेंकने के बावजूद 104 लुटा दिए थे। इस मैच में उन्होंने 1 विकेट भी लिया था।

होल्डर ने इस मैच में फेंके 3 स्पैल

पहले स्पैल में होल्डर ने 5 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 9 रन देकर डि कॉक का विकेट लिया था।

दूसरे स्पैल में होल्डर ने 2 ओवर में 20 रन दिए थे।

तीसरे स्पैल में उन्होंने 3 ओवर में 75 रन लुटा दिए थे।

इस रिकॉर्ड से चूक गए थे डिविलियर्स

इस मुकाबले में डिविलियर्स ने सिर्फ 64 गेंदों में 150 रन ठोक कर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 150 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन इस मुकाबले में वो विश्व कप में सबसे तेज़ सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड से सिर्फ दो गेंद से चूक गए थे। इस मैच में डिविलियर्स ने 52 गेंदों में शतक लगाया था हालांकि इसके कुछ मैच बाद ही ग्लेन मैक्सवेल ने इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में शतक जड़ दिया था। 

विश्व कप में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

 खिलाड़ी                                  बनाम            गेंद        साल 

 केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड)       इंग्लैंड            50         2011

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)       श्रीलंका          51         2015

ए बी डिविलियर्स (द.अफ्रीका)     वेस्टइंडीज़       52        2015

 मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)            द. अफ्रीका      66         2007

 क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी