पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान आपस में भिड़ गए फैंस, जमकर हुई लड़ाई

ICC cricket world cup 2019 पाकिस्तान व अफगानिस्तान के मैच के दौरान स्टेडियम से बाहर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस आपस में भिड़ गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 07:52 PM (IST)
पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान आपस में भिड़ गए फैंस, जमकर हुई लड़ाई
पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान आपस में भिड़ गए फैंस, जमकर हुई लड़ाई

 नई दिल्ली, जेएनएन। ICC cricket world cup 2019 Pakistan vs Afghanistan: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान के बाहर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के दौरान दोनों देश के समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के समर्थकों के बीच तब लड़ाई हुई जब एक अनधिकृत प्लेन स्टेडियम के उपर से गुजरी और उस प्लेन पर एक स्लोगन लगा हुआ था जिस पर 'जस्टिस फॉर बलूचिस्तान' लिखा हुआ था।

इस स्लोगन को आराम से देखा जा सकता था। इसे देखने के बाद दोनों देश के समर्थक भड़क उठे और उनके बीच आपस में लड़ाई होने लगी। इस घटना के बाद लीड्स एयर ट्रैफिक की तरफ से कहा गया है कि इसकी जांच की जाएगी। बलूचिस्तान पाकिस्तान का अशांत राज्य है और यहां के बलोच सेना के विरुद्ध गुरिल्ला लड़ाई लड़ रहे हैं। यही नहीं अफगानिस्तान समेत दुनिया के दूसरे देशों में रहने वाले बलोच पाकिस्तान के बलोचों का समर्थन करते हैं। 

ICC Source: Fight broke out b/w Pak&Afghan fans in Leeds because a plane was flown which had Balochistan slogans. Apparently it was an unauthorised plane that flew over the stadium&political messages were visible. Leeds air traffic will investigate. (Pic courtesy: WorldBalochOrg) pic.twitter.com/cu0CyZ0w0U

— ANI (@ANI) June 29, 2019

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के समर्थकों के बीच हुई इस झड़प की एक छोटी सी क्लिप भी वायरल हो रही है। 
#WATCH: A scuffle breaks out between Pakistan and Afghanistan fans outside Headingley Cricket Ground in Leeds after an aircraft was flown in the area which had 'Justice for Balochistan' slogan. Leeds air traffic will investigate the matter. pic.twitter.com/mN8yymQOP5
— ANI (@ANI) June 29, 2019
इस मामले के बारे में आइसीसी की कहना है कि वो प्रशासन के साथ मिलकर इसकी पूरी जांच करेंगे साथ ही इसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। आइसीसी ने कहा कि हम किसी भी तरह की राजनीतिक संदेश का जरिया नहीं बनना चाहते हैं और वादा करते हैं कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी। 
इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह जारदान और असगर अफगान ने सबसे ज्यादा 42-42 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शाहीद अफरीदी ने चार, इमाद वसीम व बहाव रियाज ने दो-दो जबकि शादाब खान ने एक सफलता अर्जित की। 
chat bot
आपका साथी