न्यूजीलैंड के इन दो बल्लेबाजों ने बनाया एक नया रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों रोस टेलर और केन विलियमसन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 10 बार 100 या उससे ज्यादा कि साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने 9 बार 100 या उससे ज्यादा कि साझेदारी की है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 08:48 AM (IST)
न्यूजीलैंड के इन दो बल्लेबाजों ने बनाया एक नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों रोस टेलर और केन विलियम्सन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 10 बार 100 या उससे ज्यादा कि साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने 9 बार 100 या उससे ज्यादा कि साझेदारी की है।

टेलर और विलियम्सन ने तोड़ा इनका रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की तरफ से 100 या इससे ज्यादा रन की साझेदारी का रिकॉर्ड नॉथन एस्टल और स्टीफन फ्लेमिंग के नाम था। इन दोनों ने 9 बार ये कारनामा किया था वो भी 118 पारियों में, मगर रविवार को जिम्बाब्वे कि खिलाफ पहले वनडे मैच में टेलर और विलियम्सन ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इन दोनों के बीच महज 38 पारियों में ही 10 बार 100 या उससे ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। यही नहीं टेलर और विलियम्सन के बीच इस वर्ष 5 बार 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस तरह से इन दोनों ने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा की बराबरी भी कर ली है। इन दोनों बल्लेबाज भी वर्ष 2015 में 5 बार 100 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी