युवराज ने लिया टेस्ट, ये रहे 10 सवाल, खुद के बारे में रोहित शर्मा नहीं दे पाए जवाब

युवराज ने रोहित के लिए 10 नंबर के सवाल का पेपर सेट किया था जिसमें ज्यादातर जवाब वो देने में नाकाम रहे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 10:40 PM (IST)
युवराज ने लिया टेस्ट, ये रहे 10 सवाल, खुद के बारे में रोहित शर्मा नहीं दे पाए जवाब
युवराज ने लिया टेस्ट, ये रहे 10 सवाल, खुद के बारे में रोहित शर्मा नहीं दे पाए जवाब

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया एक विस्फोटक बल्लेबाज को तौर पर जानती है। टीम इंडिया में वो चीजों भूलने के लिए काफी मशहूर हैं। कप्तान विराट कोहली भी कई बार यह बता चुके हैं कि रोहित को चीजों को भूलने की बुरी आदत है। रोहित मोबाइल, पर्स और पासपोस्ट जैसी चीजें भी रखकर भूल जाते हैं। युवराज सिंह ने रोहित से सोशल अकाउंट पर बात की। यहां उन्होंने रोहित के लिए 10 नंबर के सवाल का पेपर सेट किया था जिसमें ज्यादातर जवाब वो देने में नाकाम रहे।

रोहित शर्मा से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मंगलवार को इंस्टाग्राम लाइव पर बात की। दोनों की बातों के बीच फैंस को कई ऐसी बातें जानने को मिली जिसे उन्होंने कभी सुना नहीं था। युवराज ने बातों के बाद आखिर में रोहित से 10 सवाल किए और ये सारे सवाल उनके खेल और जीवन से जुड़े हुए थे।

रोहित से युवराज ने जो 10 सवाल किए उसमें से उन्होंने सिर्फ 5 अंक ही हासिल किए। मतलब इस इम्तिहान में रोहित 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए।

आपने अपना आखिरी टेस्ट मैच किस तारीख को खेला था ?

रोहित ने कहा अक्टूबर में था शायद वो पिंक टेस्ट मैच था। युवी ने बताया 23 अक्टूबर था वो।

32 साल की उम्र में आपने कितने टेस्ट खेले थे ?

32 बोला ना मैंने, 34 या 35 टेस्ट है पाजी। युवी ने बताया कि 32 टेस्ट खेला था। इसपर रोहित ने बताया कि मैंने तो सही बोला था आप मुझे ऐसे कनफ्यूज नहीं कर सकते

टेस्ट में आपने कितने विकेट लिए हैं ?

क्या यार नंबर में मैं बहुत कमजोर हूं। मुझे लगता है 1 विकेट नहीं शायद दो है।

आपके कितने वनडे विकेट हैं ?

8 विकेट हैं युवराज ने कहा वाह क्या बात है ये तो बिल्कुल सही है।

आपके तीन पेट नेम हैं ?

रो, हिट मैन, शाना आपको बता दूं शाना मुझे किसने नाम दिया। युवी ने कहा जहीर ने दिया है ये नाम

आपकी लंबाई किया है सेंटीमीटर में ?

175, युवराज ने कहा ये गलत है और तुम गुगल मत करो। इसके बाद उन्होंने कहा 182। तुम्हारी लंबाई 172 सेंटी मीटर है।

7 सितंबर को आपने एंटी पोचिंग कैंपेन दो और कौन थे जुड़ने वाले ?

सलमा हयाक और मैथ्यू ब्लंट

 

कितने आईपीएल रन बनाए हैं आपने ?

यार नंबर मत पूछो, 4 हजार 8 सौ कुछ हैं लेकिन ये नहीं पता। युवी ने बताया आपने 4898 रन बनाए हैं।

सबसे बड़ा घरेलू फर्स्टक्लास स्कोर किस टीम के खिलाफ ?

गुजरात के खिलाफ 309 रन बनाए थे

किस तारीख को सगाई हुई ?

2 जून को मेरी सगाई हुई थी और 29 को मैंने उनको प्रपोज किया था।

चलो आपको 10 में से 5 अंक मिलते हैं। ये तो गलत है मैंने आपके लिए कोई सवाल नहीं तैयार किया। रोहित ने युवी से पूछा आप अपनी पत्नी से पहली बार कब मिले थे। इसका जवाब उन्होंने बिल्कुल सही दिया।  

chat bot
आपका साथी