युवराज सिंह ने ठोका IPL में तूफानी वापसी का दावा, विश्व कप 2019 के बारे में बोले कुछ ऐसा

युवराज ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई में सीरीज जीतने के करीब पहुंची विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी तारीफ की।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 07:49 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 07:11 PM (IST)
युवराज सिंह ने ठोका IPL में तूफानी वापसी का दावा, विश्व कप 2019 के बारे में बोले कुछ ऐसा
युवराज सिंह ने ठोका IPL में तूफानी वापसी का दावा, विश्व कप 2019 के बारे में बोले कुछ ऐसा

नई दिल्ली, जेएनएन। युवराज सिंह भले ही इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें अभी भी विश्व कप खेलने की उम्मीद है। उनका कहना है कि वह आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। साल 2011 में हुए वनडे विश्व कप में भारत की जीत के हीरो रहे पंजाब के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कोलकाता में हैं।

युवराज ने कहा, 'क्रिकेट ने मुझे सबकुछ दिया है। मैं चाहता हूं कि जब मैं इस खेल से संन्यास लूं तो अपने बेहतरीन फॉर्म में रहूं। मैं किसी पछतावे के साथ नहीं जाना चाहता।'

37 साल के युवराज को मुंबई इंडियंस ने इस बार आइपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ में खरीदा है। वह इस टी-20 टूनार्मेंट के जरिए भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में हुई आइपीएल की नीलामी से पहले युवी ने अपने बेस प्राइज में कटौती की थी। इससे पहले युवी का बेस प्राइस दो करोड़ था, लेकिन उन्होंने नीलामी से कुछ ही दिन पहले अपने बेस प्राइज को कम कर लिया था।   

आइपीएल से करुंगा टीम में वापसी की कोशिश

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहा हूं। यह हमारा आखिरी (ग्रुप स्टेज) रणजी ट्रॉफी मैच है और देखते हैं क्वालीफाई कर पाते हैं या नहीं। इसके बाद राष्ट्रीय टी-20 टूनार्मेंट और आइपीएल है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खुद के साथ अच्छा होने की उम्मीद करूंगा।'

युवराज ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई में सीरीज जीतने के करीब पहुंची विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी तारीफ की। युवराज ने 2003-04 और 2007-08 के दौरे को याद करते हुए कहा, 'जब भी हमने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया वह काफी मुश्किल रहा। हमारे पास सीरीज जीतने के मौका था लेकिन वह ड्रॉ रहा। अगली बार ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीतने में सफल रहा।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी